महाराष्ट्र : नासिक में कार के नीचे कुचलने से 5 साल के बच्चे की मौत
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र के नासिक में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां होटल की पार्किंग में कार के नीचे कुचलने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित होटल में हुई. नासिक के एक्सप्रेस इन होटल की लॉबी में 5 साल का बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान वहां एक इनोवा कार आई और बच्चा उसके नीचे आ गया. कार के नीचे आने से बच्चे की मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
नासिक में ये दुखद हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने पिता के साथ होटल के बगीचे में खेल रहा था और घर जा रहा था. जैसे ही बच्चा बगीचे से बाहर आया, वह अचानक आई एक इनोवा कार के पहियों के नीचे आ गया. इस समय ड्राइवर भी कार को नियंत्रित कर रहा था और अचानक लड़का उसके सामने आ गया, जिससे वह कार के पहियों के नीचे आ गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां मृत घोषित कर दिया गया.
हादसे का CCTV वीडियो आया सामने
आरोप लगाया गया है कि जिस कार ने बच्चे को कुचला, उसका ड्राइवर नशे में बताया जा रहाा था. ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसे देख के ही लोग सहम जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वेलेंटाइन डे पर आते ही एक्स पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म, ओपनिंग पर ही मिल गया ‘डिजास्टर’ का टैग
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह उठते ही खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, रॉकेट की स्पीड से साफ होगा पेट
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
High Blood Pressure को तुरंत कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये तरीके, हाई बीपी को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
February 16, 2025 | by Deshvidesh News