तमिलनाडु में प्रेग्नेंट महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर चलती ट्रेन से दे दिया धक्का
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को एक प्रेग्नेंट महिला को एक शख्स ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक (Pregnant Women Thrown Out Train) दिया. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने साथ होने वाली रेप की कोशिश का विरोध कर रही थी. महिला ने जैसे ही घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. यह मामला गुरुवार को सुबह करीब 10:30 बजे का है. पीड़ित महिला कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से तिरुपुर से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जा रही थी. घटना के समय वह अकेले यात्रा कर रही थी.
ट्रेन में प्रेग्नेंट महिला से रेप की कोशिश
प्रेग्नेंट महिला का टिकट कन्फर्म नहीं था. वह सुबह करीब 6:40 बजे ट्रेन में चढ़ी और महिला कोच में बैठ गई. अधिकारियों ने बताया कि उस समय कोच में आठ और महिलाएं भी बैठी हुई थीं. सुबह करीब 10:15 बजे ट्रेन जब जोलारपेट्टई रेलवे स्टेशन पहुंची तो बाकी की महिलाएं कोच से नीचे उतर गईं. पीड़िता वहां पर अकेली रह गई.
महिला को चलती ट्रेन से बाहर फेंका
ट्रेन ने जैसे ही चलना शुरू किया 27 साल का हेमराज कोच में चढ़ गया. वह कुछ देर वहां बैठा रहा. जब उसने महिला को बिल्कुल अकेला पाया तो उसके साथ रेप की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि जब पीड़िता ने उसे लात मारकर इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना में महिला के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं हैं. अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए तुरंत वेल्लोर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
रेप की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक प्रेग्नेंट महिला हादसे के समय अपनी मायके जा रही थी. पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हेमराज आदतन अपराधी है. वह इस तरह के एक और मामले में भी शामिल रहा है. उसको पहले भी हत्या और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
छावा में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस देख भावुक हुआ फैन, थियेटर से निकलते बुरी तरह रोया
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
12 साल से अकेले अपना बर्थडे मना रही हैं सुनीता आहूजा, बोलीं – जैसे ही 8 बजते हैं बोतल खोल के…
February 18, 2025 | by Deshvidesh News