जुदाई में अनिल कपूर और श्रीदेवी का बेटा रोमी सलमान अक्षय से नहीं है कम, एक्टिंग की दुनिया में कमा रहा हैं काम
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Sridevi Film Judaai: श्रीदेवी की हिट फिल्मों में से एक जुदाई भी रही है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे. राज कंवर द्वारा निर्देशित 1997 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. वहीं कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल, उपासना सिंह और सईद जाफरी में सहायक रोल में थे. इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर के दो प्यारे बच्चे थे. दोनों बच्चों की क्यूटनेस को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में उनके बेटे के रोल में थे चाइल्ड एक्टर मास्टर ओमकार कपूर.
यह फिल्म 1994 की तेलुगु फिल्म सुभलग्नम की रीमेक थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी वाइफ की थी जो पैसे के लिए पति को बेच देती है और दूसरी शादी करा देती है. ऐसी कहानी वाली फिल्म उस समय चर्चा का विषय बनी थी और फिल्म की जमकर कमाई हुई. फिल्म ने 28.77 करोड़ की कमाई की और 1997 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
फिल्म में श्रीदेवी के बेटे के रोल में रोमी ने उम्दा एक्टिंग की थी. ओमकार अब 35 साल के हो गए हैं और हैंडसम हंक दिखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) से की थी. इस फिल्म का गाना ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे…’ उस वक्त बहुत हिट हुआ था. जुड़वा में वह सलमान खान के बचपन के रोल में दिखे थे तो वहीं ‘हीरो नंबर वन’ (Hero No. 1) में वह गोविंदा के साथ दिखे थे.
ओमकार बाद में ‘पंचनामा 2’ और ‘झूठा कहीं का’ जैसी फिल्मों में नजर आए. ओमकार अब काफी बदल गए हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है. बचपन में क्यूट और शरारती दिखने वाले ओमकार अब बहेद डैशिंग दिखते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिहार: कटिहार में विस्फोट, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
बाप को शादी में नहीं बुलाया… सौतेले भाई आर्य बब्बर ने प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर कसा तंज!
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
Union Budget 2025: बजट से मिडिल क्लास फैमिली का ‘गुल्लक’ कितना हुआ फुल, सरकार ने क्या-क्या डाला?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News