ठंडे दूध में यह एक चीज मिलाकर पीने से खत्म हो जाती है एसिडिटी? बाहर निकल जाएगा पेट सारा कबाड़ा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Home Remedies For Acidity: एसिडिटी एक आम समस्या है, जो गलत खान-पान, तनाव और खराब लाइफस्टाइल के कारण होती है. कई बार पेट में गैस बनने, अपच और पेट साफ न होने के कारण भी एसिडिटी की समस्या हो सकती है. हालांकि पेट में एसिड का ज्यादा बनना ही एसिडिटी का मुख्य कारण होता है, जिससे पेट में जलन, खट्टी डकारें जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में एसिडिटी को ठीक करने उपाय क्या हैं? ये सवाल हर कोई पूछता है. अगर आप भी एसिडिटी को ठीक करने के घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आपको बता दें ठंडा दूध एसिडिटी को शांत करने में मदद करता है, लेकिन अगर इसमें इसबगोल मिलाकर पिया जाए तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है.
कैसे काम करता है ठंडा दूध और इसबगोल? | How Does Cold Milk And Isabgol Work?
1. ठंडा दूध
- दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो पेट में बनने वाले एक्स्ट्रा एसिड को न्यूट्रलाइज करता है.
- यह पेट की परत को कोट करता है, जिससे जलन और एसिडिटी से राहत मिलती है.
- ठंडा दूध पीने से तुरंत ठंडक मिलती है और एसिड का प्रभाव कम हो जाता है.
2. इसबगोल
- इसबगोल में घुलनशील फाइबर होता है, जो पाचन को सुधारता है और कब्ज से भी राहत दिलाता है.
- यह पेट में एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जिससे एसिड पेट की दीवारों पर असर नहीं डाल पाता.
- इसबगोल गैस, पेट फूलना और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है.
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताए पेट साफ करने के अचूक उपाय, आजमाकर देखें कमाल, कब्ज से मिलेगा छुटकारा
ठंडे दूध और इसबगोल का सही तरीके से सेवन | Proper Consumption of Cold Milk And Isabgol
- 1 गिलास ठंडा दूध
- 1 चम्मच इसबगोल की भूसी
कैसे पिएं?
- 1 गिलास ठंडे दूध में 1 चम्मच इसबगोल मिलाएं.
- इसे अच्छे से घोल लें और तुरंत पी लें.
- इसे भोजन के 30 मिनट बाद लेने से ज्यादा लाभ मिलेगा.
कब और कितनी बार पिएं?
- इसे दिन में 1-2 बार लिया जा सकता है, खासकर तब जब एसिडिटी की समस्या हो.
- इसे खाली पेट लेने से बचें, क्योंकि यह कुछ लोगों के लिए भारी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सफेद बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण तरीका, नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगाने से क्या बाल वाकई काले होते हैं?
ये फायदे भी पढ़ें:
- कब्ज की समस्या को दूर करता है.
- गैस और पेट फूलने से राहत दिलाता है.
- आंतों की सफाई करता है और पाचन को सुधारता है.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SSC JE Result 2025: एसएससी जेई टियर 2 रिजल्ट घोषित, 1701 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, यूआर कैटेगरी के 563 उम्मीदवार क्वालिफायड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जब नाना की पॉपुलैरिटी का उठाया था फायदा! बिग बी बोले- बहुत ही श्याने आदमी है…
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ की मोनालिसा को एक्टिंग करते देखा है? नहीं तो इस वीडियो पर एक बार जरूर डालें नजर, कहेंगे- कितनी मासूम है
February 20, 2025 | by Deshvidesh News