भूने हुए जीरे को काले नमक के साथ खाना शुरू करते हैं, तो मिलेंगे अनगिनत फायदे
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Jeera aur kala namak khane ke fayde : किचन में रखा हुआ छोटा सा मसाला जीरा, न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि आपकी सेहत को अनगिनत फायदे भी पहुंचाता है. आज इस लेख में हम आपको भूने जीरे को काले नमक के साथ खाने से कितने फायदे हो सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों के पोषक तत्वों के बारे में बताते हैं, जीरे में विटामिन-ए, विटामिन-सी, कॉपर, मैंगनीज एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. वहीं, काले नमक में सल्फाइड, मैग्नीशियम, सोडियम क्लोराइड, सल्फेट, आयरन और कैल्शियम शामिल हैं.
आटा गूंथते समय बस 1 चम्मच मिला लें ये सफेद चीज, 1 महीने में कम हो सकता है 5 किलो वजन
ऐसे में इन दोनों के मिक्सचर का सेवन करने से आपके शरीर पर जादू की तरह काम कर सकता है.
जीरे और काला नमक के फायदे
वजन कंट्रोल करे कंट्रोल
अगर आप इन दोनों को मिक्स करके खाते हैं, तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है. वहीं, काले नमक में कई तरह की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो कि शरीर में मौजूद बैड बैक्टीरिया और फ्री रेडिकल्स को रोकने का काम करती हैं.
पाचन रखे दुरुस्त
काला नमक पाचन क्रिया को सुधरता है और शरीर के सेल्स को भरपूर पोषण पहुंचाता है. आप जीरा और काला नमक साथ में खाते हैं तो फिर आपके कब्ज की भी समस्या दूर होती है. इससे पेट से जुड़ी अन्य दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है.
मांसपेशियां और हड्डियां रखे मजबूत
काला नमक और जीरा का मिश्रण आपकी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती पहुंचाता है. इसके अलावा किसी का ब्लड बहुत ज्यादा गाढ़ा है, तो फिर इसका सेवन खून पतला करता है.
नींद भी होती है अच्छी
दरअसल, इसमें कॉर्टिसोल और एड्रेनलाईन स्ट्रेस हार्मोन को भी कम किया जा सकता है. इसके नियमित सेवन से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पहले चुप रहने को कहा, फिर सैफ को घोंपा पीछे से चाकू : केयरटेकर ने FIR में बताई आंखों देखी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
यौन उत्पीड़न की शिकायत पर चेन्नई के सीनियर पुलिस अधिकारी सस्पेंड
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड एग्जाम में अच्छे स्कोर और टाइम मैनेजमेंट पर स्टूडेंट को दिए ये टिप्स, आपने किया क्या नोट?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News