जब पत्नी डिंपल कपाड़िया के हाथों मिला था राजेश खन्ना को अवॉर्ड, सुपरस्टार ने शेर सुनाकर जाहिर कर दी थी दिल की कसक, अजी सुनते हो…
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Rajesh Khanna Viral Video: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और फिल्मों के शानदार गाने आज भी सिनेलवर्स के जहन में जिंदा हैं. राजेश खन्ना ने साल 1966 में चेतन आनंद की फिल्म आखिरी खत से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘काका’ ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना का एक ऐसा दौर था, जब उनके पीछे फैंस की लंबी कतारें हुआ करती थी. राजेश पहले ऐसे स्टार थे, जो लग्जरी कार में शूटिंग पर जाया करता थे. कहा जाता है कि लड़कियां उनकी कार को किस कर करके लिपस्टिक से लाल कर दिया करती थीं. राजेश खन्ना को कई अवार्ड भी मिले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब पत्नी डिंपल के हाथों राजेश खन्ना को मिला अवार्ड
इस वीडियो में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो स्टेज से कह रही हैं, सुपरस्टार राजेश खन्ना’. नाम बुलाए जाने पर राजेश खन्ना स्टेज पर अपना अवार्ड लेने जाते हैं. कमाल की बात तो यह है कि राजेश को यह अवार्ड किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ने उन्हें सौंपा था. पत्नी से अवार्ड लेने के बाद राजेश खन्ना ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि डिंपल कहेगी, अजी सुनते हो यह अवार्ड है आपके लिए, खैर ऐसा नहीं हुआ, मैं भगवान का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं’. इसके बाद राजेश खन्ना ने एक शेर अर्ज किया और कहा, ‘इज्जतें, शोहरतें, उल्फतें, चाहतें, सब कुछ इस दुनिया में रहता नहीं,…इज्जतें, शोहरतें, उल्फतें, चाहतें, सबकुछ इस दुनिया में रहता नहीं, आज मैं हूं जहां कल कोई और था, यह भी एक दौर है और वो भी एक दौर था’.
वायरल वीडियो पर काका के फैंस खुश
अब जब यह वीडियो वायरल हो रहा है तो, ‘काका’ के फैंस उनके जमाने को याद कर इमोशनल होकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘राजेश खन्ना एक शानदार एक्टर थे’. दूसरा यूजर लिखता है, सदाबहार सुपरस्टार स्टार’. वहीं, इस वीडियो पर ‘काका’ के फैंस ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किये हैं. बता दें, राजेश खन्ना को आखिरी बार फिल्म रियासत (2014) में देखा गया था. वहीं, 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा; देखें VIDEO
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Promise Day 2025: रिश्ता सदा रहेगा खुशहाल, पार्टनर एकदूसरे से जरूर करें ये 5 वादें इस साल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज के दावे से वायरल वीडियो झारखंड का है
February 5, 2025 | by Deshvidesh News