Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

दुल्हन की एंट्री पर भाभी ने लूटी महफिल, किया ऐसा प्यारा डांस, नहीं हटा पाएंगे नज़रें, यूजर्स बोले- सबको नहीं मिलती ऐसी Bhabhi 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

दुल्हन की एंट्री पर भाभी ने लूटी महफिल, किया ऐसा प्यारा डांस, नहीं हटा पाएंगे नज़रें, यूजर्स बोले- सबको नहीं मिलती ऐसी Bhabhi

Bride Entry Video: शादी में दूल्हे के बारातियों की नजर उसकी होने वाली दुल्हन पर रहती है. वहीं, वेडिंग हॉल में दुल्हन की एंट्री होने पर माहौल बिल्कुल शांत हो जाता है और सभी की नजरें घूंघट उठाकर स्टेज पर एंट्री लेने वाली दुल्हन पर टिक जाती हैं. कई गेस्ट तो फूड एरिया में खाना छोड़कर दुल्हन की एंट्री देखने पहुंच जाते हैं. इसका कारण यह भी है कि आजकल की शादी में दुल्हन की एंट्री ज्यादा खास अंदाज में होने लगी है. अब दुल्हन की एंट्री पहले की तरह बिल्कुल भी नहीं होती है. अब दुल्हन जबतक दो चार गानों पर परफॉर्म ना कर ले, वो अपनी शादी को कंप्लीट ही मानती नहीं हैं. अब विंटर वेडिंग सीजन से दुल्हन की एंट्री का सबसे अलग ही नजारा देखने को मिला है.

नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री (Bridal Entry Viral Video)

वीडियो में देखेंगे लाल जोड़े में सिर पर बड़ा सा घूंघट डाले दुल्हन एंट्री ले रही हैं और उसके आगे-आगे एक महिला सॉन्ग ‘मिथिला का कण कण खिला जमाई राजा राम मिला’ पर डांस कर रही हैं. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक दुल्सेहन के आगे डांस कर रही महिला उसकी भाभी हैं. जैसे-जैसे डांस करती महिला आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे दुल्हन भी अपने पैर आगे सरका रही है. अब दुल्हन की इस सबसे अलग एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 45 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग दुल्हन की एंट्री पर क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

लोगों को पसंद आई दुल्हन की एंट्री (Bridal Entry Viral Video)
दुल्हन की एंट्री पर एक यूजर ने लिखा है, ‘दुल्हन की एंट्री पर ऐसा नजारा पहली बार देखा है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘थोड़ा सा दुल्हन को भी नचाना चाहिए था’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘दुल्हन की एंट्री में इस महिला के डांस ने चार चांद लगा दिए’. चौथा लिखता है, ‘दुल्हन की एंट्री के ऐसे आईडिया आते कहां से हैं?. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘पता नहीं भारत में दुल्हन की एंट्री को इतना बकवास क्यों बना दिया है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘जिस शादी में जितने शो ऑफ होते हैं, वो शादी उतनी ही जल्दी टूटती है’.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp