एक्टिंग ही नहीं बिजनेस का सरताज है ये लड़का, बॉलीवुड का किंग कहलाता है मास्टरमाइंड बिजनेसमैन, 2700 करोड़ है नेटवर्थ…पहचाना क्या?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में कई सितारे हैं, जो फिल्मों से अलग अपना साइड बिजनेस चलाते हैं. इसमें शाहरुख खान, और सुनील शेट्टी समेत कई स्टार्स शामिल हैं. ऐसे में हम आपको उस सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो बीते तीन दशक से बॉलीवुड में छाया हुआ है. कई फ्लॉप देने के बाद भी जनता का उसके लिए प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. यह एक्टर हर साल ढेरों फिल्में करता है और बावजूद इसके इस एक्टर ने सात कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. यह एक्टर फिल्मों से कम और अपने बिजनेस से मोटा पैसा कमाता है. बॉलीवुड में इस एक्टर को सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक माना जाता है. यह एक्टर मुंबई में शान से जीता है. इसके पास बंगला है, गाड़ी और मोटा बैंक बैलेंस भी. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह सुपरस्टार?
कौन है ये बिजनेसमैन सुपरस्टार?
90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाला यह ‘खिलाड़ी’ स्टार कभी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर था. जी हां, सही पहचाना हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘बॉस’ अक्षय कुमार की. अक्षय कुमार फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘केफ ऑफ गुड फिल्म्स’ के मालिक हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस में अक्षय कुमार मिशन मंगल, रुस्तम, गुड न्यूज, पैडमैन और सूर्यवंशी बनाई हैं. फिल्मों के साथ-साथ अक्षय ने बिजनेस में भी पकड़ बनाई हुई है. अक्षय ने साल 2023 में फोर्स IX नाम का फैशन ब्रांड लॉन्च किया था. अक्षय ने पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा संग भी पार्टनरशिप की है. अक्षय वर्ल्ड कबड्डी टीम खालसा वारियर्स के को-ऑनर हैं. साल 2019 में अक्षय ने अमेरिका स्थित हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म GOQii में भी पैसा लगाया था.
एक्टर की नेटवर्थ और कार कलेक्शन
इसके अलावा अक्षय ने साल 2023 में ‘गुड ग्लैम ग्रुप’ पर पैसा लगाया. पुणे बेस्ड एग्रीटेक स्टार्टअप टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म में भी निवेश कर चुके हैं. इसकी पहल पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे ने की थी. इतना ही नहीं हेल्थकेयर के अलावा अक्षय ने फैशन बिजनेसमैन को फाइनेंशियल सपोर्ट देने वाली कंपनी FEF में निवेश किया है. इस कंपनी में करण जौहर भी निवेश कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2700 करोड़ रुपये है. अक्षय सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. अक्षय के पास जुहू (मुंबई) में एक सी-फेसिंग 80 करोड़ की कीमत वाला शानदार बंगला है. अक्षय के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 320i, मर्सिडीज बेंज जीएलई और रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
High Blood Pressure के मरीजों को क्या खाना चाहिए क्या नहीं? हमेशा कंट्रोल में रहेगा हाई ब्लड प्रेशर
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh: आस्था से अर्थव्यस्था तक… कुंभ में 66.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब CM योगी के इस काम ने जीता दिल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ हमला मामला: आरोपी शरीफूल खोलेगा और कई राज! मुंबई पुलिस आज कोर्ट से और रिमांड मांगने की तैयारी में
January 29, 2025 | by Deshvidesh News