Delhi Exit Poll: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या है गुड न्यूज?
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 26 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ. मतगणना आठ फरवरी को होगी. सर्वे में बीजेपी को जहां बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है. सर्वे में जहां कांग्रेस को बहुत अधिक सीट मिलता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
कांग्रेस के लिए क्या है गुड न्यूज
एग्जिट पोल के मुताबिक सीटों के लिहाज से कांग्रेस के हाथ तो खाली हैं, लेकिन उसका खोया जनाधार कुछ लौटता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 4 पर्सेंट पर सिमटी कांग्रेस को 6.5 से 8.5 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं. पीपल पल्स ने यह दावा किया है. आप का जनाधार घटा है. आप का वोट 36.5 से 40.5 पर्सेंट के बीच रहने की संभावना है.
किस दल को कितने प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है?
एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 36.5 से 40.5 प्रतिशत, भारतीय जनता पार्टी को 48.5 से 52.5 प्रतिशत और कांग्रेस को 6.5 से 8.5 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी की संभावना है. अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत के आसपास रहेगी. पिछले चुनावों में कभी भी बीजेपी का वोट शेयर दिल्ली में 40 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा है.

दिल्ली में केजरीवाल से ‘MM’ ने किया खेला?
एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या मिडिल क्लास की महिला (‘MM’ से यहां मतलब है- मिडिल क्लास की महिला) वोटरों ने बीजेपी का साथ दिया और क्या वे फिर से बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं? सवाल इसलिए भी क्योंकि दिल्ली चुनाव से पहले केंद्रीय बजट में भी मीडिल क्लास के लोगों का काफी ध्यान रखा गया था. बजट में 12 लाख के इनकम टैक्स छूट दी गई थी. जिसको मीडिल क्लास के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महिला मतदाताओं का रुख इस बार महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. दिल्ली में इस चुनाव में वोट शेयर भी बढ़ा है. इसका असर भी बीजेपी के पक्ष में दिख सकता है.
ये भी पढ़ें: –
एग्जिट पोल में आप को लगा झटका, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए कैसे आई खुशखबरी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अजमेर में स्टैंड पर खड़ी बस धू-धू जलकर चलने लगी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
डॉक्टर ने कहा पानी का उपवास करें एक से दो दिन, वजन होगा तेजी से कम और गायब हो जाएंगे रिंकल
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
इन विटामिन की कमी से चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे और पिंपल्स
February 18, 2025 | by Deshvidesh News