Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

माला सिन्हा की बेटी की फोटो वायरल, खूबसूरत ऐसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस हैं पानी कम, लोग बोले- इसे कहते हैं सुपरस्टार पर्सनैलिटी 

February 5, 2025 | by Deshvidesh News

माला सिन्हा की बेटी की फोटो वायरल, खूबसूरत ऐसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस हैं पानी कम, लोग बोले- इसे कहते हैं सुपरस्टार पर्सनैलिटी

हिंदी सिनेमा में कई पॉपुलर एक्टर्स और सुपरस्टार्स हैं, जिनके बच्चे बॉलीवुड में नाम नहीं कमा पाए. इसमें अमिताभ बच्चन, कादर खान, नसीरुद्दीन शाह, राजेश खन्ना, देव आनंद, राजकुमार, मुमताज आदि वो स्टार थे और हैं, जो अपने समय में ऐसा काम कर गए जिसे दर्शक आजतक नहीं भुला पाए हैं. इसमें पुरानी एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जिन्होंने खूब हिट फिल्में दीं, लेकिन उनके बच्चों को वो नाम नहीं मिला, जो इन्हें मिला. बात कर रहे हैं वेटरन एक्ट्रेस माला सिन्हा की. माला सिन्हा ने 50 के दशक में फिल्मों काम किया और 70 का दशक आते-आते वह हिंदी सिनेमा की स्टार बन गईं. उन्होंने प्यासा, धूल का फूल, दिल तेरा दिवाना समेत कई फिल्में दीं. माला सिन्हा ज्यादातर धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार और राजकुमार की फिल्मों में नजर आई थीं. माला सिन्हा की तरह उनकी बेटी भी खूबसूरती में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं और उन्होंने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई.

माला सिन्हा की बेटी की लाइफ

माला सिन्हा की बेटी का नाम प्रतिभा सिन्हा है और प्रतिभा को आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा हिंदुस्तानी के स्पेशल सॉन्ग ‘परदेसी-परदेसी’ में शानदार डांस करते हुए देखा गया था. माला सिन्हा की तरह उनकी बेटी भी अपना बॉलीवुड करियर बनाना चाहती थीं. प्रतिभा बॉलीवुड में सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. कहा जाता है कि प्रतिभा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल नहीं बैठा पाईं और बहुत जल्द फिल्मी दुनिया से कट गईं. दरअसल, उन्हें संगीतकार नदीम सैफी से प्यार हो गया था, लेकिन उनकी मां इसके खिलाफ थीं, क्योंकि नदीम शादीशुदा थे. मां के मना करने पर भी प्रतिभा छिपकर उनसे मिलती थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रतिभा सिन्हा का एवरग्रीन गाना

वहीं, रिश्ते में खटास आई और प्रतिभा ने नदीम पर अपहरण का आरोप मढ़ दिया. इस पर नदीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि पत्नी और बेटी दोनों उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं. फैमिली लाइफ पूरी तरह से विवादित होने के बाद प्रतिभा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वह अपनी मां के साथ ही रहती हैं. बता दें, प्रतिभा ने फिल्म महबूब मेरे महबूब (1992) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें दिल है बेताब’, ‘मिलिट्री राजा’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कल की आवाज’, ‘पोकिरी राजा’ जैसी फिल्मों में देखा गया. वहीं, प्रतिभा को सबसे ज्यादा प्यार राजा हिंदुस्तानी में स्पेशल डांस नंबर से मिला, ये गाना आज भी हिट है.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp