इंडिया आते ही Ed Sheeran की हो गई ऐसी हालत, सिर पर हो रही मुक्कों की बौछार
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Ed Sheeran Video Viral: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों अपने “The Mathematics Tour” के तहत भारत में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं. हाल ही में वह चेन्नई (Chennai) पहुंचे, जहां उन्हें पारंपरिक हेड मसाज (Champi) का मजा लेने का मौका मिला, लेकिन यह मसाज इतनी ज़बरदस्त थी कि एड शीरन एक अलग ही दुनिया में खो गए. उनके इस मजेदार वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है.
एड शीरन का चंपी वीडियो हुआ वायरल
एड शीरन का यह वीडियो सबसे पहले उनके फैन क्लब EDHQ ने शेयर किया था, जिसमें उन्हें चेन्नई में एक व्यक्ति से जोरदार हेड मसाज करवाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में एड शीरन उत्साहित होकर कहते हैं, “3,2,1, Let’s go” और अगले ही पल मसाज करने वाले व्यक्ति ने पूरी ताकत से उनका सिर दबाना शुरू कर दिया. यह देखकर एड शीरन की टीम के लोग चौंक गए और ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.’Shape of You’ सिंगर पहले तो मुस्कुराते रहे.
यहां देखें वीडियो
एड शीरन ने खुद किया वीडियो शेयर
एड शीरन ने भी इस मजेदार अनुभव को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, “This kinda slaps.” यानी यह सच में झन्नाटेदार था. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एड शीरन के इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, “अब अगर आप गाने के बोल भूल जाओ तो हमें वजह पता होगी.” दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा सोचता था कि हेड मसाज मजेदार होती है, लेकिन अब थोड़ा डरा हुआ हूं.” एक और फैन ने कमेंट किया, “अब आपको पता चला कि आपकी गिटार को ‘Bloodstream’ गाने के दौरान कैसा महसूस होता होगा.” किसी ने लिखा, “ये मसाज तो बिल्कुल भी रिलैक्सिंग नहीं लग रही.”
भारत में एड शीरन का म्यूजिक टूर
एड शीरन ने अपना The Mathematics Tour भारत में 30 जनवरी को पुणे से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 2 फरवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) में परफॉर्म किया, जहां भारतीय सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ओपनिंग एक्ट दिया. अब वह चेन्नई (Chennai), बेंगलुरु (Bengaluru), शिलांग (Shillong) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी अपने हिट गानों से दर्शकों को झूमाने वाले हैं. एड शीरन का ये मजेदार हेड मसाज वीडियो #EdSheeran, #Champi, #HeadMassage, #Chennai, #TheMathematicsTour जैसे हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Emergency Box Office Collection Day 2: 60 करोड़ के बजट वाली कंगना रनौत की इमरजेंसी ने आजाद को पछाड़ा, दो दिनों में कमाए इतने
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
“Little Pizza Boi” डेढ़ साल के बच्चे ने बनाया टेस्टी पिज्जा, इंटरनेट पर वायरल हो गया क्यूट वीडियो
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
झट सुनवाई, पट इंसाफ… मां को घर से निकालने पर डीएम ने बेटे की लगाई क्लास, ताला खुलवाकर दिलाया हक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News