ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं खत्म हो रहा पुष्पा 2 का गदर, 61वें दिन कमाए इतने करोड़
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 द रूल का क्रेज फैंस के सिर से उतरने को तैयार नहीं है. साल 2024 के आखिर में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गजब ढाया कि मेकर्स शायद पैसे गिनते गिनते भी थक गए होंगे. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म कमाई के कई नए कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब रही. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 60 दिन से ज्यादा का सफर पूरा कर चुकी है. ओटीटी पर भी अब पुष्पा टू द रूल रिलीज हो चुकी है. इसके बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म की कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है. 61वें दिन भी इस फिल्म ने काफी बेहतर कलेक्शन किया.
61वें दिन भी जारी फिल्म का कलेक्शन
पुष्पा 2 द रूल ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसके बाद भी फिल्म के कमाई के आंकड़े निराशाजनक नहीं हुए है. जो ये बताते हैं कि ऑडियंस अब भी अल्लू अर्जुन का स्वैग और रश्मिका मंदाना की अदाएं देखने थियेटर तक जा रही है. फिल्म 60 दिन का रन सक्सेसफुली पूरा कर चुकी है. उसके बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार ठीक ठाक चल रही है. Sacnilk वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो 61वें दिन फिल्म ने 3 लाख रु. की कमाई की है. ये आंकड़ा सुनने में छोटा लग सकता है. लेकिन जो फिल्म लगातार दो महीने से थियेटर्स में लगी हुई है और अब ओटीटी पर भी आ चुकी है. उसे देखने अब भी इतने दर्शक पहुंच रहे हैं. ये एक बड़ी बात है.
फिल्म की कुल कमाई
थियेटर में लगातार कमाई कर रही पुष्पा 2 द रूप मूवी का कुल कलेक्शन 1233.65 करोड़ रु. बताया जा रहा है. ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर आने के बाद से फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आपको बता दें इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल भी अहम रोल में नजर आए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Happy Valentine Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन, जानिए यहां
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
ऑडिशन के लिए 4 महीने लेट हो गया था ये एक्टर, कई मिन्नतों के बाद मिला परफॉर्म करने का मौका और ऐसा जादू चला कि मिल गई हाथ से निकल चुकी फिल्म
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई में फिल्म सिटी के पास झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
February 20, 2025 | by Deshvidesh News