Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर की गोवा में मिली लाश, ड्रग्स मामले में हो चुके थे गिरफ्तार 

February 4, 2025 | by Deshvidesh News

रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर की गोवा में मिली लाश, ड्रग्स मामले में हो चुके थे गिरफ्तार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी की लाश सोमवार (3 फरवरी) को गोवा में मिली. केपी चौधरी के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली. गोवा डीजीपी के मुताबिक चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताब‍िक चौधरी ने आत्महत्या की है. हालांक‍ि मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में आर्थिक नुकसान के बाद ड्रग्स केस में उनकी गिरफ्तारी के बाद से वह आहत थे. प्रोड्यूसर फिलहाल गोवा में एक पब चलाते थे.वह बीमार भी चल रहे थे.

मौके पर नॉर्थ एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और घर की तलाशी ली. नॉर्थ गोवा की अंजुना पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बता दें चौधरी को साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने साल 2023 में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे. जांच में पता चला था कि वो टॉलीवुड ही नहीं, कॉलीवुड में भी एक्टिव हैं और ड्रग्स को लेकर उनके बिजनेस सर्कल में कई क्लाइंट हैं.

हालांकि, बाद में चौधरी को मामले में जमानत मिल गई थी. केपी चौधरी ने रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ बनाई थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी. साल 2016 में रिलीज हुई ‘कबाली’ एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ विंस्टन चाओ, दिनेश रवि, राधिका आप्टे, साईं धनशिका, किशोर, कलैयारसन, जॉन विजय, नासर और माइम गोपी, रोसियम नोर अहम भूमिका में हैं.

फिल्म ‘कबाली’ की कहानी पर नजर डालें तो यह जेल से रिहा एक उम्रदराज गैंगस्टर ‘कबाली’ की कहानी है, जो अपनी पत्नी कुमुधवल्ली और बेटी योगिता की तलाश करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp