ससुराल में लड़कियों की खैर नहीं, किचन तक पहुंचा AI,रोटी गोल है या नहीं खोलेगा पोल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

AI tool for roti roundness: इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में तकनीक और परंपरा के इस अनोखे मेल ने तहलका मचा रखा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, हाल ही में एक ऐसा AI टूल लॉन्च किया गया है, जो रोटियों की गोलाई को मापता है. ये कमाल का अनोखा टूल IIT खड़गपुर के छात्र अनिमेष चौहान ने बनाया है, जिसे rotichecker.ai कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब यह अनोखा टूल #GolRotiChallenge के रूप से धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ #GolRotiChallenge (Bengaluru techie develops rotichecker ai)
बेंगलुरु में रहने वाले आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र अनिमेष चौहान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने इस कमाल के टूल की वजह से चर्चा में हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह AI टूल पहले रोटी की गोलाई को स्कैन करता है, फिर उसे 100 में से अंक देता है. इस पर अनिमेष चौहान का कहना है कि, उन्होंने खाली समय में सिर्फ मजे के लिए यह टूल बनाया था, लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हुआ हर कोई हैरान रह गया. मजे की बात तो ये है कि अब निवेशकों को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.
यहां देखें वीडियो
420 likes and https://t.co/8nvLCfLuMe goes public! ? https://t.co/ffhahK51jf pic.twitter.com/5d4rpFsQXV
— Animesh Chouhan (@animeshsingh38) January 31, 2025
मजे-मजे में बना टूल, निवेशकों की भी हो रही चर्चा (AI tool that rates chapatis)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद अनिमेष ने मजाकिया अंदाज में यह ट्वीट किया था कि, अब शायद इस टूल को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने के लिए निवेशक भी मिल सकते हैं. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने परफेक्ट रोटी की तस्वीर अपलोड की थी, जिसे टूल द्वारा 91/100 का स्कोर मिला. इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #GolRotiChalleng ट्रेंड करने लगा और लोग इस ट्रेंड में शामिल होने के लिए अपनी बनाई रोटियों की गोलाई का स्कोर बताने लग गए. वहीं कुछ लोग स्कोर जानने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं.
लोगों का रिएक्शन (Gol Roti Challenge)
इंटरनेट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ जहां इसे क्रिएटिव इनोवेशन मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे काफी मजेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस AI टूल की उपयोगिता पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने कहा कि, रोटी सिर्फ गोल ही नहीं बल्कि सही मोटाई और अच्छे स्वाद की भी होनी चाहिए, सिर्फ AI टूल के बताए आधार पर इसे परफेक्ट रोटी नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पलक झपकते ही बदल जाएगी शक्ल-ओ-सूरत, बस 7 स्टेप में घर पर बनाएं ये Korean mask, मिलेगी शीशे से दमकती स्किन
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनीं छावा, पहले दिन कमाए इतने
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
3 साल के बच्चे ने गाया मेरे ढोलना गाना, यूजर्स तो क्या खुद कार्तिक आर्यन भी रह गए हैरान, वीडियो शेयर करने पर हुए मजबूर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News