Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

टीम इंडिया ने रचा इतिहास तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, इंग्लैंड टीम का यूं उड़ाया मजाक 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

टीम इंडिया ने रचा इतिहास तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, इंग्लैंड टीम का यूं उड़ाया मजाक

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को मुंबई में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. बेटे अभिषेक बच्चन के साथ वह रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फाइनल देखने पहुंचे थे. भारत की इस शानदार जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मैच के मुकाबले की एक तस्वीर शेयर की.

इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन भी नजर आए. बेटे की तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘क्रिकेट, भारत बनाम इंग्लैंड, धो डाला, नहीं नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सीखा दिया गोरे को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.ओडीआई में 150 रन से मारा.’

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि भारत के युवा सनसनी अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा मॉर्डर डे दिग्गज अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने पांचवें टी-20 में 37 गेंद पर शतक लगाया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp