Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ: वायरल गर्ल मोनालिसा के नए लुक के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ: वायरल गर्ल मोनालिसा के नए लुक के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल

CLAIM वायरल वीडियोज में मोनालिसा का नया लुक देखा जा सकता है.

FACT CHECK यह दावा गलत है. मोनालिसा के नए लुक के दावे से वायरल वीडियो फेस स्वैप तकनीक की मदद से बनाए गए हैं.

महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा भोंसले की कई फर्जी व एआई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के नए लुक के दावे से कुछ वीडियो वायरल हुए. बूम ने एक-एक कर इनकी पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो फेस स्वैप तकनीक की मदद से एडिट किए गए हैं. फेसबुक पर शेयर किए एक गए वीडियो में वह में ग्रीन टॉप में डांस करती दिख रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पोस्ट का आर्काइव लिंक

वहीं एक अन्य वीडियो में मोनालिसा ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

 फैक्ट चेक

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें तमाम विसंगतियां हैं जो आम तौर पर एडिटेड और फेस स्वैप से बनाए गए वीडियो में होती हैं. उदहारण के तौर पर एक कीफ्रेम में होठ पर रखी उंगलियों को देख सकतें हैं, जो आपस में ब्लेंड हो जा रही हैं. इसके अलावा इनमें मोनालिसा का चेहरा भी उनके वास्तविक चेहरे से अलग दिखता है. हमने दोनों वीडियो की एक-एक कर पड़ताल की.

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो: एक 
वायरल वीडियो में ni8.out9 नाम की एक यूजर आईडी मेंशन थी. सर्च करने पर हमें इस नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो मिला. इसके कैप्शन में एक डिस्क्लेमर मौजूद था जहां स्पष्ट बताया गया था कि इसे फेस स्वैप तकनीक की मदद से क्रिएट गया है. यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. 

इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें इसी डिसक्लेमर के साथ मोनालिसा के और भी कई एडिटेड वीडियो मिले, जिनमें कुछ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं. इस पर अन्य सिलेब्रिटीज के भी ऐसे फेस स्वैप्ड वीडियो मौजूद हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो क्रिएटर तनु रावत के इंस्टाग्राम पर मूल वीडियो भी मिला. तनु ने यह वीडियो 28 नवंबर 2024 को अपलोड किया था.
 

हमें तनु के अकाउंट पर एक और वीडियो भी मिला, जिसे मोनालिसा का बताकर शेयर किया जा रहा है. हमने पाया कि तनु के चेहरे को फेस स्वैप तकनीक की मदद से मोनालिसा के चेहरे में तब्दील किया गया है.

वीडियो: दो

दूसरे वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो मिले जिसमें इसी लुक में अलग-अलग चेहरे मौजूद थे. यहां, यहां देखें. इसमें से एक वीडियो सितंबर 2024 में शेयर किया गया था यानी मोनालिसा के वायरल होने से पहले. इसमें भी वह विसंगति देख सकते हैं, जहां मॉडल के चेहरे पर उंगलियां गायब होती नजर आ रही हैं. इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और मूल रूप से यह मोनालिसा का वीडियो नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फेस स्वैप एक ऐसी तकनीक है, जिसमें डिजिटली एक चेहरे को किसी अन्य व्यक्ति के चेहरे से बदल दिया जाता है.

कौन हैं वायरल गर्ल मोनालिसा 
मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा भोंसले महाकुंभ में माला बेचने आई थीं. हालांकि यही प्रसिद्धि उनके लिए परेशानी का सबब बन गई. यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर और तमाम मीडिया वालों से परेशान को होकर वह अपने घर वापस लौट गईं. इस पर बूम की डिकोड टीम ने एक विस्तृत रिपोर्ट भी की है. रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.

वायरल होने के बाद तमाम मेकअप आर्टिस्ट ने भी मोनालिसा अप्रोच कर उनका मेकओवर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इसी बीच मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए एप्रोच किया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp