रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 87 रुपये पर पहुंचा
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

डॉलर के मुकाबले रुपये ने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. आज पहली बार रुपया 87 के स्तर के नीचे फिसल गया.शुक्रवार को रुपया 86.61 पर बंद हुआ था, लेकिन आज बाजार खुलते ही 41 पैसे की गिरावट के साथ 87.02 पर पहुंच गया, जो कि फरवरी 2023 के बाद सबसे कमजोर शुरुआत रही.
शुरुआती कारोबार में रुपये ने और गोता लगाया और 54 पैसे टूटकर 87.16 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ से रुपये में हलचल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से डॉलर मजबूत हो गया है, जिससे रुपये समेत दुनिया की कई करेंसी पर असर पड़ा. डॉलर इंडेक्स 1.4% उछलकर 109.84 पर पहुंच गया.वहीं, रुपये में पिछले 3-4 महीनों से लगातार कमजोरी बनी हुई है और 2024 में अब तक 2.78% गिर चुका है.
ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंता बढ़ गई है. इस फैसले से रुपये पर और दबाव बढ़ा है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या ट्रंप सभी आयातित सामानों पर 10% टैक्स लगा देंगे? अगर ऐसा हुआ तो भारत पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि भारत अमेरिका को कई चीजों का निर्यात करता है.
भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?
हालांकि, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अमेरिकी टैरिफ रुपये को कितना प्रभावित करेगा.उन्होंने बताया कि बजट में टैक्स में कटौती की गई है, ताकि प्राइवेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा मिले. इसके अलावा, सरकार को उम्मीद है कि अमेरिकी टैरिफ का असली असर फाइनेंशियल मार्केट में दिखेगा.
अन्य देशों की करेंसी भी बुरी तरह प्रभावित
रुपये की तरह ही चीन, मैक्सिको और कनाडा की करेंसी में भी जबरदस्त गिरावट आई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ऑफशोर ट्रेडिंग में चीन की करेंसी युआन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई. मैक्सिको का पेसो और कनाडा का डॉलर भी कई वर्षों के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गए हैं. इससे व्यापार युद्ध (Trade War) बढ़ने की आशंका और गहरा गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NDTV इंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Vitamin B12 की कमी को दूर करने के लिए रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये 1 चीज, फिर कभी नहीं होगी विटामिन बी-12 की कमी!
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे प्रयागराज, संगम में करेंगे स्नान-पूजन
January 18, 2025 | by Deshvidesh News