स्काई फोर्स की रिलीज के बाद फूले नहीं समां रहे वीर पहाड़िया, शेयर किया 13 की उम्र में ‘दर्द ए डिस्को’ पर डांस का वीडियो, लोगों की छूटी हंसी!
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

वीर पहाड़िया अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की सफलता से उत्साहित हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर डांस करते नजर आए. अभिनेता ने प्रशंसकों के साथ मजेदार किस्सा भी शेयर किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह बचपन से ही बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे जन्मदिन पर, “स्काई फोर्स” को मिल रहे प्यार के साथ, मैं सिर्फ एक वीडियो शेयर करना चाहता हूं. जब मैं 13 साल का था और बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना था.“
एक्टर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे और स्टेप्स सीखे और गाने को एक बार में शूट किया था. उन्होंने लिखा, “मैंने ‘दर्द-ए-डिस्को’ की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे. स्टेप्स सीखे, सिक्स पैक के लिए डाइट की, लाइट्स, पंखे, पत्ते, प्रॉप्स (शूट में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें), कॉस्ट्यूम्स और डांसर्स को मैनेज किया और इसे सोनी हैंडीकैम पर कैसेट के साथ एक बार में शूट किया क्योंकि मुझे एडिट करना नहीं आता था.“
एक्टर ने खुलासा किया कि इस बारे में उनके परिवार को कुछ पता नहीं था और उन्होंने सब कुछ जुगाड़ से किया था. अभिनेता ने लिखा, “मेरे परिवार को कुछ पता नहीं था क्योंकि मैंने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया था और सब कुछ पूरी जुगाड़ से किया था. आग के सीक्वेंस वाले आखिरी शॉट के लिए – कमरे में रोशनी की गई थी और हमने इसे बढ़ाने के लिए डिओडोरेंट (खुशबूदार बॉडी प्रोडक्ट) का इस्तेमाल किया था. इसे सही करने के लिए हमारे पास सिर्फ एक प्रयास था.“
पोस्ट के अंत में अभिनेता ने शाहरुख खान, फराह खान के साथ ही ईश्वर का खास तौर पर धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी बदलने के लिए शाहरुख खान और फराह खान का शुक्रिया. सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे सपनों को साकार करने के लिए ईश्वर का शुक्रिया.“
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संभल का सच जानना है तो ‘आइन-ए-अकबरी’ पढ़ लीजिए… ‘महाकुम्भ संवाद’ में CM योगी ने ऐसा क्यों कहा
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
Best Sources of Calcium: बॉडी में कभी नहीं होगी कैल्शियम की कमी, अपनी डाइट में शामिल करें ये फूड्स
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने दिखाई ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत,कई आधुनिक हथियार किए प्रदर्शित
February 11, 2025 | by Deshvidesh News