Vinayak Chaturthi 2025: आज विनायक चतुर्थी के दिन इस तरह करें भगवान गणेश का पूजन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

Vinayak Chaturthi 2025: भगवान गणेश को विनायक चतुर्थी का दिन समर्पित होता है. माना जाता है कि इस दिन यदि पूरे मनोभाव से गणपति बप्पा का पूजन किया जाए तो बप्पा की कृपा मिलती है, जीवन से कष्टों का निवारण हो जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि के साथ ही खुशहाली आती है सो अलग. ऐसे में विनायक चतुर्थी की पूजा बेहद खास होती है. पंचांग के अनुसार आज 1 फरवरी के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जा रही है. विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) क्या है और किस तरह पूजा संपन्न की जा सकती है जानिए यहां.
Basant Panchami Bhog: बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग, प्रसन्न हो जाएंगी मां
विनायक चतुर्थी की पूजा | Vinayak Chaturthi Puja
विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 38 एएम से 1 बजकर 40 पीएम तक है. इस समयावधि में गणपति बप्पा (Lord Ganesh) की पूजा करना बेहद शुभ हो सकता है.
विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करने के लिए पूजा सामग्री में जनेऊ, दूर्वा, धूप, मोदक, फल, फूल, पंचामृत, मौली, अक्षत, हल्दी, कुमकुम, पान, गंगाजल, लौंग, इलायची, कलश, नारियल, लाल चंदन, मौली और सुपारी वगैरह शामिल करें.
भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) करने के लिए सबसे पहले सुबह स्नान पश्चात गणपति बप्पा का स्मरण करके व्रत का प्रण लें. साफ कपड़े पहनें और गणेश भगवान के समक्ष गंध, अक्षत और फूल आदि अर्पित करें, इसके बाद भगवान के सामने धूप और दीप जलाएं. अब गणपति बप्पा की आरती करें और उनके मंत्रों का उच्चारण करें. इसके बाद बप्पा को भोग लगाकर पूजा संपन्न करें. भोग को सभी में प्रसाद के रूप में बांटें.
भगवान गणेश की आरती
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्लीज-प्लीज हमें बाहर निकालो…टेकऑफ़ से पहले अचानक प्लेन से निकलने लगी आग की लपटें, यात्रियों में हड़कंप
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की पूजा में भूलकर न करें शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित, जानिए किन चीजों से होता है भगवान शिव के नाराज होने का भय
February 24, 2025 | by Deshvidesh News