सिंघन अगेन की तरह करण जौहर की इस फिल्म में भी नजर आते 7 एक्टर, मगर इस वजह से हुआ बंटाढार
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

हर साल बॉलीवुड में कई बड़े बजट और कलाकारों की फिल्में रिलीज होती हैं. फैंस अपने फेवरेट कलाकार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. इनमें से कुछ फिल्में मल्टीस्टारर भी होती हैं. कभी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करती हैं तो कुछ बुरी तरह के फ्लॉप हो जाती हैं. इतना ही नहीं कुछ फिल्में तो ठंडे बस्ते में भी चली जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जिसके अंदर बॉलीवुड के सात बड़े एक्टर नजर आने वाले थे, लेकिन एक कारणवश यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
यह करण जौहर की फिल्म तख्त है. शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस मेगा-बजट फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो चुकी थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे कलाकारों को मुख्य भूमिका में लिया जाना था. कथित तौर पर, कहानी शाहजहां के दो बेटों – औरंगजेब और दारा शिकोह पर आधारित थी. यह एक बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म बनने वाली थी, जिसमें मुगल सिंहासन के लिए लड़ाई को दिखाया जाता.
#TAKHT @karanjohar #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @psbhumi #JanhviKapoor @AnilKapoor #HirooYashJohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies pic.twitter.com/dcOlXYWqA2
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 9, 2018
इसे करण जौहर का पैशन प्रोजेक्ट माना जा रहा था. तख्त की रिलीज डेट भी तय हो चुकी थी. तख्त को 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोजेक्ट के लिए कैमरे रोल नहीं हो पाए. तख्त के बंद होने के पीछे कई कारण बताए हैं. इसका एक कारण कोविड-19 के कारण टलना है. दूसरा कारण नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर की आलोचना है. तख्त में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और जान्हवी कपूर जैसे स्टार किड्स थे. आपको बता दें कि तख्त की घोषणा करण जौहर ने साल 2018 में की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गंगा मईया पार करा दो! महाकुंभ में फूट-फूटकर रो पड़ा कैंसर पीड़ित पत्नी को लेकर आया पति
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड : आज से हो रहा है 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
इस तरीके से करिए हरी मटर स्टोर, पूरे साल बनी रहेगी तरोताज और बढ़ाएगी सब्जी का स्वाद
January 15, 2025 | by Deshvidesh News