केजरीवाल की AAP को बड़ा झटका, इस्तीफों की लगी झड़ी, 7 विधायकों ने आरोप लगा पार्टी छोड़ी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

AAP MLA’s Resignation: आम आदमी पार्टी को बीच चुनाव बड़ा झटका लगा है. यहां विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लग गई है. एक के बाद एक कर आप के छह विधायकों ने बीच चुनाव ही अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इससे आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल को बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, सरकार पर इनके इस्तीफे के बाद भी कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी चुनाव संपन्न होने तक केयरटेकर सरकार ही चल रही है.

इस्तीफा देने वालों में जनकपुरी से बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तुरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं. इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं.

इन सभी विधायकों के टिकट केजरीवाल ने काट दिए थे. मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है. चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. खबर लिखे जाने तक ही सातवां इस्तीफा भी आ गया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव आखिरी कील साबित होने जा रही है.
त्रिलोकपुरी से विधायक ने क्या कहा
रोहित कुमार मेहरोलिया ने एक्स पर इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा, “जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम। @AamAadmiParty
की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.”
महरौली के विधायक ने भ्रष्टाचारी बताया
महरौली के विधायक नरेश यादव ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए इस्तीफा दिया है. इस्तीफे में उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन के कारण हुआ था, लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है.
पालम विधायक को केजरीवाल पर भरोसा नहीं
पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि उनका अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में भरोसा नहीं रहा है. इसलिए वो इस्तीफा दे रही हैं.
आदर्श नगर के विधायक ने AAP को भटका हुआ बताया
आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया है. पवन शर्मा ने इस्तीफे में लिखा है आम आदमी पार्टी ईमानदारी वाली विचारधारा से भटक गई है. पार्टी की दुर्दशा देखकर वो दुखी हैं. कुछ इसी तरह के आरोप अन्य विधायकों ने भी लगाए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिहार कैबिनेट का विस्तार, जातिगत चौसर साधने की कवायद; जानिए कौन हैं शपथ लेने वाले 7 नए चेहरे
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Result: रुझानों में चांदनी चौक सीट से BJP के उम्मीदवार सतीश जैन आगे
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
गिद्धों को लाश, सुअरों को केवल गंदगी मिली… महाकुंभ पर झूठी आलोचना करने वालों को योगी की खरी-खरी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News