World book fair 2025 : 1 फरवरी से शुरू हो रहा है ‘विश्व पुस्तक मेला’, जानिए इस बार क्या कुछ है खास
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

WBF 2025 : ‘वर्ल्ड बुक फेयर’ पुस्तक प्रेमियों, कला प्रेमियों, लेखकों और पुस्तकों के संग्रह में रुचि रखने वाले लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. जिसका इंताजर बुक लवर्स पूरे साल करते हैं. हर बार की तरह इस बार विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 1 फरवरी से आयोजित होने जा रहा है, जो 9 फरवरी तक चलेगा. आपको बता दें कि विश्व पुस्तक मेला शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), भारत द्वारा आयोजित किया जाता है. यह मेला हर साल एक निश्चित थीम पर आयोजित किया जाता है. इस बार का मेला गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरे होने पर केंद्रित होगा. इसके अलावा पुस्तक मेले में क्या कुछ खास होने वाला है आपको आगे आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं…
विश्व पुस्तक मेला 2025 में क्या है खास
- थीम पवेलियन (हॉल 5) : इस हाल में पुस्तक, चित्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के गणतंत्र होने की कहानी और आदर्शों को प्रदर्शित किया जाएगा.
- इंटरनेशनल फोकस पवेलियन (हॉल 4) : इस हाल में ‘रूस से आई किताबों’ की प्रदर्शनी पुस्तक प्रेमियों को देखने को मिलेगी. यहां पर आप रूस के साहित्य और संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं.
- ऑथर कॉर्नर (हॉल 5) और लेखक मंच (हॉल 2) : इन दोनों जगहों पर आप साहित्य चर्चाओं में शामिल हो सकेंगे.साथ ही प्रमुख लेखकों और अनुवादकों के साथ बातचीत भी कर सकेंगे.
- चिल्ड्रन पवेलियन (हॉल 6): यहां पर कथा कहानियों और कार्यशालाओं के माध्यम से युवा पाठकों को आकर्षित करने का काम किया जाएगा.
- साल 2025 पुस्तक मेले में 50 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय लेखक और वक्ता भाग लेंगे.
- 2000 से अधिक प्रकाशकों की किताबें पुस्तक मेले में अलग-अलग विषयों पर होंगी.
- 1000 से अधिक वक्ता इस बुक फेयर में हिस्सा लेंगे.
- 600 से अधिक साहित्य और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम पूरे 9 दिन में होंगे.
- 20 लाख से ज्यादा लोगों के विश्व पुस्तक मेला 2025 में शामिल होने की संभावना है.
- आपको बता दें कि साल 2025 ‘विश्व पुस्तक मेले’ का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी.

विश्व पुस्तक मेले का स्थान
प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हॉल 2-6.
विश्व पुस्तक मेला कब से कब तक
यह मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा.
विश्व पुस्तक मेले का समय – सुबह 11:00 से रात 8:00 तक.
किन लोगों को है नि:शुल्क प्रवेश
स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रों के लिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए.
विश्व पुस्तक मेले का प्रवेश द्वार
प्रवेश द्वार : गेट नं 10 (मेट्रो स्टेशन के पास), गेट 4 (भैरों रोड), गेट नं 3
वर्ल्ड बुक फेयर पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन
सुप्रीम कोर्ट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
US Stock: ट्रंप 2.0 की शुरुआत पर अमेरिका सहित ग्लोबल मार्केट में जोश, Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
चीन के राष्ट्रपति को न्योता, रिकॉर्ड डोनेशन , VIP पास खत्म : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ का काउंटडाउन शुरू
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
इस तस्वीर में छिपा है एक घोड़ा, 99 प्रतिशत लोग सही जवाब देने में हुए फेल, अगर आपने ढूंढ लिया तो कहलाएंगे जीनियस
February 25, 2025 | by Deshvidesh News