सलमान खान की राखी बहन हुईं बड़ी दुर्घटना का शिकार, हड्डियों में फ्रैक्चर, चोटों की श्वेता रोहिरा ने शेयर की तस्वीरें
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

सुपरस्टार सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा बड़े सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह कई पट्टियों, चोटिल होंठ और कई फ्रैक्चर के साथ लेटी हुई दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक लंबा नोट शेयर किया और अपने साथ हुई दर्घटना के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के गानों और फिल्म की कुछ लाइनें भी पोस्ट में शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने कहा कि वह इस बड़े हादसे के बाद हार नहीं मानेंगी. इसके साथ ही उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि वह एक नए स्पिरिट के साथ लौटेंगी.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लाइफ सरप्राइजों से भरी है, है ना? एक पल, आप #kalhonaho गुनगुना रहे हैं और अपने दिन को संभालने के प्लान बना रहे हैं. अगले ही पल, जीवन कहने का फैसला करती है, “मेरी चाय पकड़ो,” और आपकी ओर एक बाइक भेज देता है. मेरी कोई गलती नहीं होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने से उड़ते हुए पाया (दुर्भाग्य से बॉलीवुड की धीमी गति वाली फिल्मों की तरह नहीं) और सीधे मजबूरन यहां पहुंचा दिया.”
आगे वह लिखती हैं, “हड्डियों में फ्रैक्चर, चोटें और बिस्तर पर अंतहीन घंटे बिताना-यह मेरी टू-डू लिस्ट में नहीं था. लेकिन हे, शायद यूनिवर्स ने सोचा कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है या फिर वह चाहता था कि मैं अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं, जिसमें अस्पताल का ड्रामा भी हो. “सच तो यह है कि कभी-कभी ज़िंदगी हमें हिलाकर तोड़ देती है, लेकिन हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए. आखिरकार, विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है.”
गौरतलब है कि श्वेता रोहिरा को सलमान खान की राखी बहन के रुप में जाना जाता है, जिन्होंने साल 2014 में पुलकित सम्राट से शादी की थी. हालांकि एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. जबकि पुलकित सम्राट अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और साल 2024 में वह शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Sky Force Box Office Collection day 13: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, 13वें दिन कमाए इतने करोड़
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
Celebrity MasterChef: शो में बजेगी शहनाई! फराह खान करवा रहीं इस कंटेस्टेंट से शेफ विकास का रिश्ता पक्का
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
PSTET 2024 Result Declared: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
February 19, 2025 | by Deshvidesh News