जॉब छूटी, शादी टूटी और रिश्तेदारों ने फेरा मुंह… सैफ पर हमले के बाद कैसे बर्बाद हुई बेगुनाह आकाश की जिंदगी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर और पटौदी रियासत के 10वें नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले के मामले कई लोग पुलिस की गलत कार्रवाई का शिकार हो गए हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं आकाश कनौजिया. उन्हें छत्तीसगढ़ के दुर्ग से RPF ने हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन जब वह मुंबई पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद घर लौटे, तो उनकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी थी. उनकी नौकरी छूट गई है. उनकी शादी तय हो चुकी थी. लेकिन पुलिस कस्टडी का पता लगने के बाद लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. यहां तक कि परिजन और दोस्त भी अब उन्हें देखकर कतराने लगे हैं.
रेलवे पुलिस की एक गलती की वजह से आकाश कन्नौजिया की जिंदगी तबाह हो गई है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में संदिग्ध की फोटो दुर्ग RPF को भेजी थी. मुंबई पुलिस ने ये तक बताया था कि संदेही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से भागा है. दुर्ग रेलवे स्टेशन में शनिवार 18 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे जैसे ही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पहुंची. RPF ने ट्रेन की हर एक बोगी को चेक किया. RPF ने फोटो से मिलान कर आकाश कन्नौजिया को हिरासत में ले लिया. आकाश ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है. चांपा में वह अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था.
सैफ को चाकू मारने वाला शख्स बंगाल की महिला का सिम कर रहा था इस्तेमाल, पुलिस ने दर्ज किया बयान
पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के छोड़ा
RPF ने फिर उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने देर रात तक उससे पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने कहा कि वो आरोपी नहीं है. अगले दिन पुलिस ने उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया. आकाश पुलिस की गिरफ्त से तो बाहर आ गए, लेकिन बदनामी ने उन्हें जकड़ लिया. अब उन्हें गिरफ्तारी का दंश झेलना पड़ रहा है.

आकाश ने बताया उस दिन क्या हुआ था?
आकाश कनोजिया ने NDTV को बताया कि सैफ अली खान मामले में उस दिन क्या हुआ था. उन्होंने बताया, “RPF वाले ट्रेन में हर बोगी की चेकिंग कर रहे थे. मैं उसी ट्रेन में था. RPF ने मुझे मेरी फोटो दिखाई. मैंने बताया- मैं आकाश कनोजिया हूं. ये मेरी ही फोटो है. फिर RPF ने मुझे ट्रेन से उतरने को कहा. मैंने उनसे कारण पूछा. RPF ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उतारने के लिए कहा है. मुझे पता है कि RPF का यही काम होता है. इसलिए मैंने कहा कि ठीक है चलो जाते हैं.”
मैं ऐसे क्राइम करने लायक नहीं
आकाश आगे बताते हैं, “इसके बाद RPF मुझे अपने साथ लेकर गई. RPF ने कहा कि हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. कुछ नहीं पूछेंगे. बस तुम इतना बता दो कि तुम भाग रहे थे ना? मैंने बोला- मैं क्यों भागूंगा. RFP ने कहा कि ये क्राइम करके. मैंने तुरंत जवाब दिया कि मैंने जब कोई क्राइम किया ही नहीं है, तो क्यों भागूंगा. अगर आपको लगता है कि मैंने कोई क्राइम किया है, तो मुंबई पुलिस को बुलाइए. मैं बात कर लेता हूं. फिर मुंबई पुलिस आई. मुझसे पूछताछ हुई. मैंने उनसे भी कहा कि बॉस मैंने ये क्राइम नहीं किया है. मैं ऐसे क्राइम करने लायक हूं ही नहीं.”
सैफ अली खान से सामना कराने की कही थी बात
उन्होंने आगे बताया, “मुंबई पुलिस ने फिर मुझे अपने साथ लेकर जाने की बात कही. मैंने कहा कि आप ले चलिए. मुझे सैफ अली खान सर के सामने खड़ा करिए. अगर वो खुद कहते हैं कि आकाश ने ही क्राइम किया है, तो मुंबई में उस दिन जितने भी क्राइम हुए होंगे, आप वो सब मेरे ऊपर डाल दीजिएगा. क्योंकि अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मैं किसी से क्यों हार मानूं.”
मुंबई पुलिस ने कैसे छोड़ा?
आकाश कनोजिया ने बताया, “मुंबई पुलिस ने इसके बाद मुझे जाने को कहा. पुलिस ने कहा कि आप जा सकते हैं. हम फ्लाइट से मुंबई लौट रहे हैं. आपको जिस मोड से जहां भी जाना हो, आप जा सकते हैं.”
मेरे साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो
आकाश ने कहा, “जिस तरह की घटना मेरे साथ हुई, वैसा किसी और के साथ न हो. मैं यही चाहता हूं. मैं गरीब हूं… इसलिए मुझे ये दिन देखने पड़े. आज अगर मेरी जगह कोई VIP या करोड़पति के लड़के के साथ होता, तो वो लोग क्या करते? ये चीजें आज मेरी साथ हुई, कल किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. क्योंकि पुलिस के ऐसे बर्ताव के बाद हम पर जो बीतती है, वो डेंजर फीलिंग बर्दाश्त नहीं होती.”
सैफ अली खान की जल्द रिकवरी पर सवाल उठाने वालों पर भड़की बहन सबा, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
मुझे चाहिए इंसाफ
आकाश कनोजिया कहते हैं, “मैं आज जो आपके सामने खड़ा हूं, मैं ये सोच रहा हूं कि मेरी कोई गलती नहीं थी. फिर भी मुझे वो सब झेलना पड़ रहा है. मेरी कितनी बदनामी हुई है. इतना बदनाम करना अच्छी बात नहीं है. ये किसी की जिंदगी का सवाल है. मैं गलत नहीं था. मैंने कोई गुनाह नहीं किया था. फिर मेरी फोटो क्यों वायरल की गई? मुझे इंसाफ चाहिए.”
मेरी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिया जाए
आकाश कहते हैं, “मेरी लोगों से यही गुजारिश है कि उन्होंने जहां-जहां मेरी फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, उन्हें प्लीज डिलीट कर दिया जाए. वरना लास्ट स्टॉप बस एक ही है… कोर्ट. मुझे वहां का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.”
मदद के लिए आगे आया शख्स
इस बीच आकाश कनोजिया की मदद के लिए एक शख्स आगे आए हैं. उन्होंने कहा, “मैं इनको 11 हजार रुपये कैश दूंगा. इसके साथ ही मैं इनकी शादी की जिम्मेदारी ले रहा हूं. जब भी आकाश की शादी तय होगी, सारे खर्चे मैं ही उठाउंगा. मुंबई पुलिस ने अरेस्ट करके बाइज्जत छोड़ा है. आप लोग इसका ध्यान रखिए.”

मेंटल ट्रॉमा में है बेटा- आकाश के पिता
इससे पहले आकाश कनोजिया के पिता ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में बेटे का दर्द बयां किया है. कैलाश कनोजिया ने कहा, “पुलिस बिना वेरिफाई के मेरे बेटे को लेकर गई. पुलिस की इस गलती ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह कर दी. वह मेंटल ट्रॉमा में है. उसकी नौकरी छूट गई है. दूसरे कामों पर फोकस नहीं कर पा रहा है. घरवालों से भी नजरें नहीं मिला पाता. उसना मोटिवेशन और सेल्फ कॉन्फिडेंस खो दिया है.”
कैलाश कनोजिया ने पूछा, “पुलिस ने शक में बेटे को पकड़ा और छोड़ दिया. इसके बाद मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद हो गई है. इस बर्बादी का कौन जिम्मेदार है? पुलिस के इस गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव से मेरे बेटे का फ्यूचर खत्म हो चुका है.”
सैफ अली खान पर कब हुआ था हमला?
मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था. एक शख्स ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया था. घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर उस रात करीब 2.30 बजे हुई. इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था. घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. उनकी 3 सर्जरी हुई.
हमले के 5 दिन बाद मिली छुट्टी
हमले के बाद 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इस घटना के बाद सैफ अपने पुराने घर में शिफ्ट हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में बांग्लादेश से आए एक आरोपी शरीफुल इस्लाम को अरेस्ट किया है. पुलिस की जांच जारी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CA और CS में क्या अंतर होता है? 12वीं के बाद सोच-समझकर चुने कोर्स
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
DSSSB PGT बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, महिलाओं को शुल्क माफ, Govt Jobs पाने का सुनहरा मौका
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सनी देओल की जाट से टकराने आएगा साउथ का मसीहा! पहली झलक देखते ही फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर!
January 9, 2025 | by Deshvidesh News