कौन सा पानी करता है किडनी को खराब? जानें हाई कैल्शियम, सोडियम, अमोनियम वाला पानी पीने के नुकसान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

हमारे शरीर का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है और यह पानी हमारे शरीर के लिए जरूरी कामों में योगदान देता है. पानी न सिर्फ शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है, बल्कि यह पोषक तत्वों को सेल्स तक पहुंचाने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और शरीर के अंदर सही ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने का काम करता है. हालांकि, जब पानी का संतुलन सही नहीं होता, तो यह हमारी किडनी और दूसरे अंगों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. अमोनियम, सोडियम क्लोराइड वाले पानी का सेहत पर क्या असर होता है आइए जानते हैं प्रोफेसर अनूप कुमार गुप्ता से.
सेहत पर अमोनियम और सोडियम क्लोराइड वाले पानी का असर
दो तरह का पानी
एक्सपर्ट के अनुसार, इंसान के शरीर में दो तरह का पानी होता है एक एक्स्ट्रा सेलुलर दूसरा इंट्रा सेलुलर. इंट्रा सेलुलर 65 प्रतिशत होता है और एक्स्ट्रा सेलुलर 25 प्रतिशत और जो 35 प्रतिशत वाटर है. यही बॉडी के सर्कुलेशन को तय करता है. एक खास बात जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है, वह है पानी में मौजूद सोडियम और इसके शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव. जब हम सोडियम क्लोराइड वाले पानी का सेवन करते हैं, तो यह शरीर में पानी के बैलेंस को बिगाड़ सकता है. यह बहुत ज्यादा वाटर रिटेंशन कर सकता है, जिससे शरीर में कई समस्याएं पैदा होती हैं.
यह भी पढ़ें: दुबले-पतले लोगों के लिए वजन बढ़ाना हुआ आसान, न्यूट्रिशनिष्ट ने शेयर की प्रोटीन शेक की रेसिपी, घर पर इस तरह बनाएं
वाटर रिटेंशन और किडनी पर इसका असर
वाटर रिटेंशन की स्थिति में सबसे पहले शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है. जब शरीर में पानी का लेवल बढ़ जाता है, तो ब्लड वेसेल्स पर दबाव बढ़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. इसके अलावा, पानी की ज्यादा मात्रा किडनी पर भी दबाव डालती है, जो इसके फिल्टरिंग कैपेसिटी को कमजोर कर देती है. यह किडनी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.
Is Yamuna water safe to drink? दिल्ली में 25 पर्सेंट से ज्यादा Ground Water है खारा, क्या करें…
कैल्शियम और स्टोन का संबंध
वाटर रिटेंशन के कारण शरीर में कैल्शियम का लेवल बढ़ सकता है. जब यूरिन में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, तो यह कैल्शियम ऑक्सलेट और फास्फोरस के साथ मिलकर किडनी स्टोन का निर्माण कर सकता है. भारत में, विशेष रूप से उत्तर भारत में, किडनी स्टोन एक आम समस्या बन चुकी है और इसका एक बड़ा कारण हमारे पानी में सोडियम की अधिक मात्रा है. दिल्ली, जयपुर और राजस्थान जैसे क्षेत्रों में यह समस्या अधिक देखी जाती है.
किडनी की खराबी और लॉन्ग टर्म डिजीज
सोडियम की बहुत ज्यादा मात्रा का एक और गंभीर परिणाम यह हो सकता है कि यह किडनी में एक क्रॉनिक बीमारी का कारण बन सकता है, जिसमें किडनी धीरे धीरे काम करना बंद कर देती है. इसका असर किडनी की फिल्टरिंग कैपेसिटी पर पड़ता है और अगर यह समस्या समय रहते कंट्रोल नहीं की जाती है, तो यह अंत में एंड स्टेज रीनल डिजीज का कारण बन सकती है, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट की नौबत आ सकती है.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज सुबह-सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें ताजा रेट
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन, 40 साल की उम्र में दिखने लगेंगे 20 जैसे जवान
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
रोज 4 भीगे खजूर खाने के 5 जादुई फायदे, जान जाएंगे तो आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News