Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ऐश्वर्या राय को दी थी कड़ी टक्कर, कहलाती थी नेशनल क्रश, क्यों इस आर्मी परिवार की बेटी और 90s की टॉप एक्ट्रेस को रातों रात छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री ? 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

ऐश्वर्या राय को दी थी कड़ी टक्कर, कहलाती थी नेशनल क्रश, क्यों इस आर्मी परिवार की बेटी और 90s की टॉप एक्ट्रेस को रातों रात छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री ?

बॉलीवुड पर नेपोटिज्म का एक बड़ा ठप्पा लगा हुआ है. यहां, स्टारकिड्स और उनकी फिल्मों को जमकर बायकॉट किया जाता है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड लोगों के निशाने पर बार-बार आ रहा है, क्योंकि लोगों का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर की वजह से आउटसाइडर का करियर खत्म किया जा रहा है. वैसे, साल दर साल बॉलीवुड में कई न्यूकमर आते हैं और फ्लॉप होते ही करियर का रास्ता बदल लेते हैं. कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं जो हिट फिल्म देने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हो गये हैं. इनमें से एक नाम है 90 की दशक की एक्ट्रेस प्रिया गिल का, जो फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल (1995) रह चुकी हैं.

प्रिया का फिल्म करियर

प्रिया गिल को हम संजय कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से जानते हैं. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. प्रिया गिल एक फौजी परिवार से आती हैं और कभी गूगल पर यह एक्ट्रेस सबसे ज्यादा सर्च की गई थी. साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से शानदार शुरुआत करने वाली प्रिया गिल को शाहरुख खान स्टारर फिल्म जोश (2000) में ऐश्वर्या राय के सामने लीड एक्ट्रेस के रोल में देखा गया था. प्रिया ने सिर्फ तुम (1999) से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. इसके बाद प्रिया एक्टर सुनील शेट्टी के साथ फिल्म बडे़ दिलवाला (1999) में नजर आईं. वहीं 1999 में प्रिया ने मलयालम सुपरस्टार ममूटी की फिल्म मेधम (1999) से मॉलीवुड में डेब्यू किया.

10 में खत्म हुआ प्रिया गिल का करियर

हिंदी में काम ना मिलने के बाद प्रिया ने साल 2000 में टॉलीवुड में बगुनारा, मोहन बाबू स्टारर रायालासीम रामन्ना चौधरी में काम किया. इसके बाद साल 2001 में प्रिया हिंदी फिल्म जीतेंगे हम में दिखीं, जिसका कोई अता-पता नहीं है. प्रिया ने 2000 में तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म रेड से कॉलीवुड डेब्यू किया. यहां तक कि पंजाब की रहने वालीं प्रिया ने पंजाबी फिल्म जी आए नू में भी काम किया. साल 2003 में प्रिया ने हिंदी फिल्में एलओसी कारगिल और बॉर्डर हिंदुस्तान का में भी काम किया था. हालात इतने बुरे हुए कि एक्ट्रेस को भोजपुरी फिल्म पिया तोसे नैना लागे में काम करना पड़ा, प्रिया को आखिरी बार साल 2006 में हिंदी फिल्म भैरवी देखा गया. कुल मिलाकर प्रिया का फिल्मी करियर 10 साल में ही खत्म हो गया. बता दें, प्रिया गिल सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp