ऑडी कार में खेत से लकड़ी भरकर ला रहा शख्स, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, बोले- हमारे यहां ऐसा ही होता है
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Luxury Audi Car Video: अब मैं क्या ही बोलूं…आज के समय में भारत एक ऐसा देश बन चुका है, जहां कुछ भी संभव है. जहां एक तरफ दुनिया की सुपर पावर कंट्री कड़ी मेहनत से बड़े-बड़े आविष्कार कर, लोगों की सुविधा के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी इजाद कर रही है. यहां तक कि एलन मस्क तो आविष्कार के मामले में दूसरी दुनिया में पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन सुपर पावर कंट्री ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके आविष्कार का भारत में ऐसा हाल होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों गांव से एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में एक लड़का जर्मनी की लग्जरी कार ऑडी की छत पर खेत से लड़कियां लादकर ला रहा है.
ऑडी को बना दिया मालगाड़ी (Audi Become Carrier Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि करोड़ों रुपये में आने वाली ऑडी कार में एक शख्स गांव की संकरी गली से निकलता अपने घर में उसे पार्क कर रहा है. इस ऑडी कार को शख्स ने माल गाड़ी में तब्दील कर दिया है. पीछे की सीट और छत हटाकर उसके पीछे कभी लकड़ी तो कभी भूसा लादकर लाने का काम कर रहा है. एक तरफ भारत में जहां गरीब के पास एक वक्त की रोटी खाने को नहीं है. वहीं दूसरी तरफ गांव में पैसे वाले लोगों ने ऑडी जैसी कार की भी हालत पतली कर रखी है. अब इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, वो भी पढ़ लेते हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने ली ऑडी वाले की चुटकी (Audi in Village Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘खेत बेचकर मुआवजे के पैसे से खरीदी हुई कार’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कौन कहता है भारतीय गरीब है’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह एक्सपायरी डेट की कार है और दिल्ली में 2 से 3 लाख रुपये की मिलती है’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘ऑडी की भारत में इतनी बुरी जलालत देखी नहीं जाती’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘जर्मनी वालों को यह वीडियो दिखाओ’. एक और यूजर लिखता है, ‘हमारे भारत में ऐसा ही होता है’.
ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 भारत मंडपम में 1 से 9 फरवरी तक लगेगा, जानिए सारी डिटेल
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
उद्योगपति सुनील मित्तल को ब्रिटिश उच्चायोग ने मानद नाइटहुड से किया सम्मानित
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल से दोस्ती, राहुल से किनारा; आखिर दिल्ली में ‘INDIA’ के दल क्यों कर रहे AAP को सपोर्ट
January 29, 2025 | by Deshvidesh News