1200 रुपये में मिल रहा है 1 और 2 आना, 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने जारी किया था ऊं, शिव-पार्वती और श्री गणेश छपा सिक्का
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

किसी चीज की कीमत अगर लाखों गुना ज्यादा लगाई जाए तो भला किसे हैरत नहीं होगी. गोवा में समुद्र के किनारे एक मछुआरे का ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आश्चर्यजनक बात और भी है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से जारी सिक्के पर भगवान गणेश, शिव-पार्वती और ॐ जैसे हिंदुओं के आस्था के प्रतीकों को पहली बार देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहे सिक्के पर उसके जारी होने का साल 1818 छपा हुआ है.
लाइफ में फर्स्ट टाइम ऐसे क्वाइन्स देखे हैं…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सूफी अरोड़ा नाम के अकाउंट से पोस्ट वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘दर्शन कर लो लाइफ में फर्स्ट टाइम ऐसे क्वाइन को देखे हैं… गोवा के मछुआरे इन प्राचीन सिक्कों को बेच रहे थे…वह स्थानीय समुदाय के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं.’ महज चंद सेकेंड के वीडियो में ‘यूके वन आना’ और ‘यूके टू आना’ जैसे पुराने जमाने के सिक्के को दुकानदार 1200 से 1300 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, वीडियो बना रहे लोगों को वह एक हजार रुपये में सिक्के देने पर राजी हो जाता है.
यहां देखें वायरल वीडियो
डिटेल क्राफ्टिंग देखकर विश्वास करना मुश्किल
पुराने सिक्कों के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और 8 हजार से अधिक लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने विचार रखे हैं. कई यूजर्स ने इन सिक्कों के असली होने पर भी सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इतना डिटेल क्राफ्टिंग देखकर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘हरिद्वार आ जाओ हर की पौड़ी पर 20 से तीस रुपये में ऐसे सिक्के मिल जाएंगे.’ तीसरे ने लिखा, ‘फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर लो.’ चौथे यूजर ने कमेंट किया, ‘खरीद लो और कुछ साल बाद लाखों की कीमत पर बेच लेना, हाहाहा…’
ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली को ये हुआ क्या है! सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? इन नामों की चर्चा आखिर क्यों हो रही, अहम फैक्टर जानिए
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Oil Prices Surge as OPEC+ Cuts Production, Global Markets React
March 13, 2025 | by Deshvidesh News