बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पारित कराने की तैयारी में सरकार, जानें वक्फ समेत कौन-कौन से 16 बिल शामिल
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

बजट सत्र (Budget Session) में सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पारित कराने की तैयारी में है. सरकार ने 16 बिलों की सूची तैयार की है. जिसमें वक्फ संशोधन बिल मुख्य तौर पर शामिल है. वहीं इमीग्रेशन और फ़ॉरेनर्स बिल के अलावा वित्तीय मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिल भी लाए जाएंगे. सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई. बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी.
एक फरवरी को पेश होगा बजट
बजट (Budget) एक फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जो राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है. बैठक में कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए.
बजट सत्र से पहले क्या बोले कांग्रेस नेता
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा. सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए तिवारी ने कथित महाकुंभ के कथित राजनीतिकरण की भी आलोचना की और कहा कि महाकुंभ के दौरान अतिविशष्ट लोगों के लिए आवाजाही से आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं.
सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी. आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया. इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी बैठक में शामिल हुए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Game Changer Box Office Collection day 4: चार दिन में निकला 450 करोड़ की फिल्म का दम, चौथे दिन खाते में आईं ‘चवन्नियां’
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
CS प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, लड़कियां हैं टॉप 3 रैंक होल्डर, कशिश गुप्ता टॉपर
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
March 3, 2025 | by Deshvidesh News