UPSC ने निकाली भर्ती, सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 979 रिक्तियां
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने इस बार 979 वैकेंसी निकाली है. सीएससी 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी, 2025 को शाम 6:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं.
UPSC CSE 2025: रिक्तियों का विवरण
कुल 979 पदों में बेंचमार्क विकलांगता वाले लोगों के लिए 38 पद, अंधे और कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए 12 पद, बहरे और कम सुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 7 पद और चलने-फिरने में अक्षम विकलांगता वाले लोगों के लिए 10 पद शामिल हैं, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग से ठीक हुए लोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी शामिल हैं, और बहरे-अंधापन वाले खंडों के तहत लोगों में कई विकलांगताओं के लिए 9 पद शामिल हैं.
RPSC RAS प्रीलिम्स 2024 एडिमट कार्ड कल होगा जारी, 2 फरवरी को होगी परीक्षा
UPSC CSE 2025: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक यूपीएससी सीएससी 2025 चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण व अंतिम चरण इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. वहीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा लिखित होगी.
UPSC CSE 2025: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट
UPSC CSE 2025: आवेदन शुल्क
सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा, मास्टर कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
केंद्र ने पीएम-आशा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रैफिक जाम की टेंशन खत्म, अब मार्केट में आई उड़ने वाली कार, इतनी कीमत में हवा से कराएगी बातें
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर में युवक की चाकू घोपकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
January 22, 2025 | by Deshvidesh News