Maharashtra Board Exam 2025: क्या महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में बुर्का पहनने पर लगेगा प्रतिबंध, मंत्री राणे ने की मांग
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Will There Be A Ban On Wearing Burqa In Maharashtra Board Exams 2025: बिहार, एमपी, गुजरात सहित महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए तमाम स्टेट बोर्ड ने कई तरह के नियम बनाए हैं, जिसमें ड्रेस कोड भी शामिल है. सीबीएससी समेत ज्यादातर स्टेट बोर्ड ने परीक्षा के लिए स्टूडेंट का स्कूल यूनिफॉर्म में आना कंपल्सरी है. स्टूडेंट का टोपी, कैप या किसी भी तरह के स्कॉर्फ से चेहरा ढकना मना है. महाराष्ट्र की भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं जिसमें छात्रों के बुर्का पहनने पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. एचटी की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बुधवार को राज्य बोर्ड की अगले महीने होने वाली महाराष्ट्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भूसे को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि लड़कियों को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से परीक्षा में गड़बड़ी हो सकती है और सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.
मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को बुर्का पहनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यदि आवश्यक हो, तो जांच करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी या महिला कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि परीक्षार्थियों को बुर्का पहनने की अनुमति दी जाती है, तो यह पता लगाना मुश्किल होगा कि नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या अन्य साधनों का उपयोग किया जा रहा है या नहीं. कंकावली से विधायक राणे के पास मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास विभाग है. अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सबसे पहले कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक महाराष्ट्र 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है.
Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दृष्टिहीन लोग भी बन सकते हैं जज… सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
मकोका के आरोपी की खातिरदारी! जेल से बाहर आने पर बाइक रैली निकालकर हुआ स्वागत
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi: कोरोना काल में गड़बड़ी, मोहल्ला क्लीनिक में शौचालय तक नहीं, CAG की रिपोर्ट में और क्या-क्या खुलासे?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News