आमिर खान नहीं बिग बी हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट, 80s की इस एक्ट्रेस ने सबसे पहले बिग बी को दिया था यह टाइटल
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Amitabh Bachchan is Mr Perfectionist not Aamir Khan: वैसे तो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है लेकिन इस टाइटल के साथ सबसे पहला नामकरण बिग बी का किया गया था. 1980 के दशक की एक मशहूर अभिनेत्री ने आमिर से कई साल पहले ही अमिताभ बच्चन को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा था जो उनकी को-एक्टर भी रह चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधवी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में में काम किया था. अमिताभ के साथ अंधा कानून और अग्निपथ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली माधवी बिग बी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित रही हैं.
अंधा कानून की एक्ट्रेस ने दिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग
साल 1981 में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर साउथ एक्ट्रेस माधवी ने एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को मिस्टर परफेक्शनिस्ट बताया था. इंटरव्यू में माधवी ने बताया था कि अंधा कानून में उन्होंने अमिताभ के साथ काम किया था और वह यह जानकर हैरान थीं कि बिग बी एक नई नवेली एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए कैसे राजी हो गए. एक्ट्रेस ने बताया कि अमिताभ काफी मेहनती थे और अंधा कानून की डबिंग के दौरान काम में परफेक्शन आने तक रिटेक करते रहते थे. माधवी ने इसी इंटरव्यू के दौरान अमिताभ को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी करार दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें अमिताभ से काफी कुछ सीखने को मिला था.
अब अमेरिका में रहती है अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस
करीब 1980 के दशक में हर डायरेक्टर की पहली पसंद रही माधवी ने 1996 में बिजनेसमैन राल्फ शर्मा से शादी कर ली. फार्मास्यूटिकल बिजनेस से जुड़े राल्फ शर्मा से उनकी पहली मुलाकात हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ योग साइंस एंड फिलॉसफी में हुई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर अपने पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गई. फिलहाल वह न्यू जर्सी में रहती हैं. माधवी की तीन बेटियों के नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वॉशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से 19 शव निकाले गए
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Oscar में हारकर जीती ‘बगावती’ ईरानी फिल्म, छिपकर बनाया, डायरेक्टर-एक्ट्रेस को मिली है कोड़े की सजा
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
LIVE: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का हुजूम, प्रशासन ने की चाक-चौबंद तैयारियां
February 26, 2025 | by Deshvidesh News