Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ भगदड़ पर बोलते हुए फफक पड़े CM योगी, मृतकों के परिजनों को 25 लाख मदद, न्यायिक जांच का ऐलान 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ भगदड़ पर बोलते हुए फफक पड़े CM योगी, मृतकों के परिजनों को 25 लाख मदद, न्यायिक जांच का ऐलान

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में बुधवार को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत ने हर किसी को परेशान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) इस घटना पर भावुक हो गए. CM योगी ने फफकते हुए कहा, “महाकुंभ में भगदड़ (Mahakumbh stampede) की घटना दुखद है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है.” योगी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25  लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. CM ने इसके साथ ही महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं.

योगी आदित्यनाथ ने भावुक होते हुए कहा, “हम लोग रात से ही मेला प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, NDRF, SDRF और भी अन्य जितने भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन सबको मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है.”

घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सरकार ने फैसला लिया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी. इसके लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व DG वीके गुप्ता और रिटायर्ड IAS डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है.” 

PM मोदी-गृहमंत्री से मिलते रहे निर्देश
यूपी के CM ने बताया, “पूरे घटनाक्रम पर CM कंट्रोल रूम, चीफ सेक्रेटरी कंट्रोल रूम और DIG कंट्रोल रूम से दिन भर बैठकें चलती रहीं. सुबह से ही घटनाओं को लेकर प्रशासन से लगातार संवाद होता रहा. हमें इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल आनंदी बेन और अन्य लोगों से जरूरी दिशा-निर्देश प्राप्त होते रहे हैं …”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp