यमुना के पानी में नहीं AAP लोगों के दिमाग में जरूर भरा है जहर… दिल्ली CM आतिशी को नायब सैनी का जवाब
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग जारी है. इस चुनाव में यमुना में प्रदूषण भी एक मुद्दा है, जिसे लेकर AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की BJP सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया. फिर मौजूदा CM आतिशी ने हरियाणा के CM नायब सैनी पर तंज कसे. अब सैनी ने आतिशी पर पलटवार किया है. सैनी ने कहा, “दिल्ली के AAP वाले अपनी नाकामियों के लिए हमेशा हरियाणावासियों को ही कोसते हैं.”
पहले जानिए केजरीवाल ने यमुना को लेकर क्या कहा था?
केजरीवाल ने सोमवार को कहा- “दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. BJP की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है.”
आतिशी ने क्या कहा था?
दिल्ली की CM आतिशी ने X पर नायब सैनी के लिए पोस्ट किया था. आतिशी ने लिखा था, “नायब सैनी जी… मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट जा रहे हैं. मेरा आग्रह है कि आप और मैं साथ चलते हैं, मीडिया के साथियों को भी लेकर चलते हैं. सबके सामने अमोनिया की मात्रा को नापेंगे. सबको पता चलना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली वालों को जहरीला पानी भेज रही है.”
यमुना में जहर या सियासत का कहर! केजरीवाल के आरोप पर हरियाणा सरकार का पलटवार, EC से मिलेंगे AAP नेता
नायब सैनी ने दिया ये जवाब
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली की CM आतिशी पर तंज कसते हुए X पर पोस्ट किया है. सैनी ने लिखा, “आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी, पल्ला गांव के यमुना तट पर आपका स्वागत है. हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो ज़हर नहीं है, लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ है. कभी पानी की कमी के लिए, कभी पराली के धुएं के लिए तो कभी अपनी तमाम विफलताओं के लिए हमेशा आप हरियाणावासियों को ही कोसती रहती हैं.”
आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी,पल्ला गांव के यमुना तट पर आपका स्वागत है।हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो ज़हर नहीं है,लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरुर भरा हुआ है।
कभी पानी की कमी के लिए,कभी पराली के धुएं के लिए तो कभी अपनी तमाम विफलताओं के लिए हमेशा आप… https://t.co/jhIwwZbXrb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 29, 2025
PM मोदी ने भी यमुना को लेकर दिया बयान
यमुना वाले मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब दिया है. बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने केजरीवाल के बयान का जिक्र किया. PM मोदी ने कहा- “दिल्ली के एक पूर्व CM ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए. क्या हरियाणा के लोग अपने बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं क्या. हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे सारे जज, जस्टिस, सम्मानित सदस्य पीते हैं. आपका प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है. क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा ने जहर दिया होगा. क्या बात करते हो.”
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगा जवाब
इस बीच चुनाव आयोग ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके यमुना के पानी में ‘जहर’ वाले दावे पर सबूत की मांग की है. मंगलवार को BJP ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को लेटर लिखकर उनसे बुधवार रात 8 बजे तक जवाब मांगा है.
यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोप पर जल बोर्ड ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा
हरियाणा सरकार से भी मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने कहा- “केजरीवाल ने BJP की हरियाणा सरकार पर बहुत गंभीर आरोप लगाया, जिससे राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है. ऐसे किसी आरोप के साबित होने पर 3 साल तक की सजा का नियम है. वहीं, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.”
दिल्ली में कब वोटिंग?
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.
दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने केजरीवाल को याद दिलाया उनका वादा, कहा- यमुना को साफ कर, लगानी थी डुबकी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रधानमंत्री ने मोटापे की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता, खाद्य तेल में 10 प्रतिशत कटौती का आह्वान किया
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
एक्टर को जाना था जिम, बेटियों ने की ऐसी गुजारिश कि नहीं कर पाए मना, बाद में हुआ ऐसा हाल कि हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: सरकार AI सेक्टर को दे सकती है बड़ी सौगात, स्पेशल फंडिंग पैकेज के ऐलान की उम्मीद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News