कंपनी ने कर्मचारियों के सामने लगा दिया नोटों का अंबार, कहा- जो जितना पैसा गिन पाएगा..उतना अपने घर ले जाएगा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Company Gives Bonus As Game: कंपनी में काम करने वाले हर एक कर्मचारी को तय नियमों के मुताबिक ही उसके काम के अनुसार वेतन और बोनस मिलता है, जो सीधा उनके खाते में भेजा जाता है. कई बार कंपनी अपने चुनिंदा कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा बोनस या फिर गिफ्ट देकर उनके खुश भी करती हैं, लेकिन इन सबसे अलग एक कंपनी ने तो अपने कर्मचारियों के सामने नोटों का अंबार ही लगा दिया. इसके पीछे की वजह जानने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया पर यह मामला इतना क्यों वायरल हो रहा है, ये तो आपको पूरी खबर पढ़ने के बाद ही समझ आएगा, की आखिर एक कंपनी अपने कर्मचारियों पर इतनी क्यों मेहरबान है, जो बोरे भर-भरकर नोट बांट रही है.
कंपनी हो तो ऐसी…(Chinese Company Gives Bonus in Crores)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए पैसे गिनने का गेम रखा था, जिसमें 5 हजार कर्मचारियों ने भाग लिया था. इस गेम में कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी थी. शर्त थी कि, जो जितना पैसा गिन पाएगा..उतना अपने घर ले जाएगा. अब कंपनी ऐसी हो तो कौन नौकरी नहीं करना चाहेगा. सोशल मीडिया पर इस गेम की चर्चा जोरों पर है, जिसके बाद तो कंपनी के बॉस के पास लोगों के रिज्यूम की तो जैसे लाइन ही लग गई. बताया जा रहा है कि, कंपनी अपने कर्मचारियों को अब तक 100 मिलियन युआन का बोनस बांट चुकी है.
यहां देखें वीडियो
कर्मचारियों का लगा जैकपॉट (weird way of giving bonus)
चीन का एक नियम है. यहां ज्यादातर कंपनियां नए साल के मौके पर अपने कर्मचारियों को बोनस देती हैं. ऐसे में हर कंपनी अपने तरीके से कर्मचारियों को खुश करती है. इन सबके बीच एक कंपनी ने तो बाजी ही मार ली. इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अलग ही तरीका खोज निकाला है, जिसके चलते यह कंपनी कर्मचारियों की पहली पसंद बन गई है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कंपनी ने एक बड़ा सा टेबल लगाया गया है, जिस पर 100 युआन के नोटों का अंबार लगा है. इसके बाद कंपनी अपने कर्मचारियों से कहती हैं कि, आएं और अपने हाथों में जितना चाहे उतना कैश एक बार में ले जाएं. शर्त ये थी कि पहले कैश को गिने, जिसके लिए एक निर्धारित समय दिया गया था. खास बात ये है कि, इसके लिए समय लॉटरी सिस्टम से तय किया जाता था.
ये कौन सी कंपनी है? (company puts millions in cash for bonus)
नोट गिनने की इस प्रतियोगिता के लिए कुल 20 मनी काउंटर लगाए गए थे. इस बीच किसी को नोट गिनने के लिए 1 मिनट तो किसी को 2 मिनट का समय मिला था. अधिकतम समय 15 मिनट तक निर्धारित किया गया था. इसके साथ ही कुछ और नियम भी तय किए गए थे. वो ये थे कि अगर एक भी नोट गलत गिना तो बोनस से 1000 युआन काट लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि, ये प्रतियोगिता चीन के हेनान प्रांत में आयोजित की गई थी. अपने कर्मचारियों को खुश करने वाली इस कंपनी का नाम Kuangshan Crane Company है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस खेल में जिस कर्मचारी का जैकपॉट लगा उसने 97,800 युआन तक के नोट गिने थे, यानि 11,27,837 रुपये, इस खेल में जीतने के बाद कैश को कर्मचारी बोरे में भरकर घर ले गया.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका से खनिज डील यूक्रेन की ‘मजबूरी’, ट्रंप को ना-ना करते जेलेंस्की क्यों मान गए?
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में अलग-अलग साइकिल ट्रैक बनाने की मांग वाली याचिका खारिज की
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
केरल के मंत्री के ‘फंड’ वाले बयान पर क्यों मचा है इतना घमासान, पढ़िए क्या है पीछे की पूरी कहानी
February 2, 2025 | by Deshvidesh News