महिलाओं को हर महीने 2500, 5 रुपये में खाना और पूर्वांचल मंत्रालय… दिल्ली के लिए कांग्रेस के बड़े ऐलान
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए हैं. पार्टी ने गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस के मैनिफेस्टो में सबसे बड़ा ऐलान वक्फ बोर्ड और पूर्वांचलियों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने का किया गया है.
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपने घोषणापत्र में वक्फ बोर्ड का गठन करने और इमामों के भत्ते को समय से देने का ऐलान किया है. पार्टी ने वादा किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अल्पसंख्यकों पर ध्यान दिया जाएगा. कांग्रेस ने 100 इंदिरा कैंटीन खोलने और इसमें 5 रुपये में भोजन देने का भी ऐलान किया है.
कांग्रेस के घोषणा-पत्र की खास बातें:-
-दिल्ली की जनता के लिए ‘फाइनेंशियल बोर्ड’ बनाएंगे.
-जातिगत जनगणना’ कराएंगे.
-सच्चर कमेटी की रिकमेंडेशन को इम्प्लीमेंट करेंगे.
-‘जैन वेलफेयर बोर्ड’ बनाने का काम करेंगे.
-महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाएंगे.
-पूर्वांचल के लोगों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा.
-नए अस्पताल और हर वार्ड में 24 घंटे की डिस्पेंसरी खोलेंगे.
-नए स्कूल और 700 पब्लिक लाइब्रेरी भी खोलेंगे.
-युवाओं को करियर काउंसलिंग की सुविधा देंगे.
-जनता को 24 घंटे सप्लाई का पानी दिया जाएगा.
-यमुना की सफाई करेंगे और पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे.
-दिल्ली में मजबूत लोकपाल बिल लाएंगे.
-शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला और दिल्ली स्वास्थ्य घोटाला की जांच कराएंगे
-छठपूजा, कांवड़ शिविरों, रामलीला और सरस्वती पूजा कार्यक्रमों के लिए सब्सिडी देंगे
-शहीद होने वाले सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिजनों को 2-2 करोड़ रुपये की मदद देंगे.
-धार्मिक पुजारियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जाएगा.
-अनुसूचित जाति को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें 15% सरकारी ठेके देंगे.
-दलित समाज के लिए मुफ्त में चार धाम यात्रा आयोजित की जाएगी.
-दिल्ली में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाएगा.
सबको वोट मांगने का अधिकार, लेकिन जनता समझदार… दिल्ली में जीत कांग्रेस की ही होगी – सचिन पायलट
दिल्ली के लिए कांग्रेस के वादे
-कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.
-हर महीने 5 किलो चावल 2, किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती सहित एक मुफ्त राशन किट देने का वादा किया गया है.
-कांग्रेस ने कहा कि हम प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपये देंगे.
-दिल्ली के लोगों के लिए 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा. इस गारंटी में सभी का ध्यान रखा जाएगा. चाहे वह बच्चा हो या फिर बुजुर्ग सभी को 25 लाख रुपये के इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.
-सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल का अप्रेंटिसशिप दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें 8,500 रुपए हर महीने मिलेंगे.
-कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की भी गारंटी दी है.
पार्टी नेताओं ने क्या कहा?
-घोषणापत्र जारी करने के मौके पर कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, उदित राज और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है उसे पूरा भी करती है.
-जयराम रमेश ने कहा, “आज ‘गारंटी’ शब्द सभी पार्टी इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनावों में किया था. हम जनता तक यह संदेश देना चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है.”
-कांग्रेस नेता अनिल कुमार ने कहा, “हमारे घोषणापत्र में जनता की बात रखी गई है. इस घोषणापत्र को बनाने के लिए कई कमेटियां बनीं. कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली की जनता से बात की और उनकी समस्याएं जानीं. जनता की उन्हीं भावनाओं, जरूरतों को हमने इस घोषणापत्र में शामिल किया है. साथ ही गारंटियों के बजट समेत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हमें चर्चा की है.”
-अनिल कुमार ने कहा, “हमने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में जो वादे किए, वो निभाए हैं. दिल्ली में प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्ति योजना, फ्री बिजली योजना कैसे लागू की जाएगी- उस बारे में हमारे वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से समझाया है.”
-उन्होंने कहा, “दिल्ली में हम लोगों को छत देने का वादा निभाएंगे, भागीदारी योजना को दोबारा लागू करेंगे. MCD स्कूलों को डे-बोर्डिंग स्कूल में तब्दील करेंगे, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव प्रचार 3 फरवरी को खत्म हो जाएगा.
AAP-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी…: केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, एलन मस्क से भी करेंगे मुलाकात
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
विदेश से MBBS करने के लिए भी पास करनी होगी NEET UG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
CEC और EC की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई
February 19, 2025 | by Deshvidesh News