AAP-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी…: केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था. आज दिल्ली की एक चुनावी रैली में जहरीली पानी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने AAP पर जोरदार पलटवार किया. पीएम मोदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी…आप-दा वालों का कहना है कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में ज़हर मिला देते हैं. यह सिर्फ़ हरियाणा का ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहां पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है…हारने का इतना डर है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसी बातें करने वालों को सबक सिखाएगी.
‘पानी में जहर की बात कोई कैसे कर सकता है, ‘आप’दा की लुटिया यमुना में ही डुबेगी’ – अरविंद केजरीवाल के पानी वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार #PMModi | #DelhiElection2025 | @RajputAditi pic.twitter.com/hApmBURarn
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
आप-दा जाएगी भाजपा आएगी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “यहां का नजारा दिल्ली के मूड को दर्शा रहा है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे, ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगा. यहां के लोग ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर में नल का जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. आज दिल्ली कह रही है कि जब 5 फरवरी आएगी, ‘आपदा’ जाएगी, भाजपा आएगी.”
ये भी पढ़ें : महाकुंभ हादसे पर PM मोदी- जिन्होंने अपने परिजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं
महाकुंभ भगदड़ पर पीएम ने जताया दुख
महाकुंभ में हुई भगदड़ (Mahakumbh Stampede) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है. दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में हादसे में कुछ लोगों को खोना पड़ा. मैं इस हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. मैं निरंतर संपर्क में हूं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी. लेकिन अब कई घंटे से लोग स्नान कर रहे हैं. साथियों दिल्ली का एक क्षेत्र यमना के तट पर बसा है. मैं उन्हें नमन करते हुए जनता को भी प्रणाम करता हूं. वर्किंग डे होने के बाद भी इतनी विशाल संख्या में आए हैं.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ अपडेट: प्रयागराज में हालात सामान्य, पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन
अब मोदी को आपकी सेवा का मौका दीजिए
पीएम मोदी ने कहा, “8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली BJP सरकार अपने सभी वादों को समय से पूरा करेगी. यह मोदी की गारंटी है.” आपने 25 साल में कांग्रेस और ‘आप-दा’ को देखा, अब मोदी को आपकी सेवा का मौका दीजिए. मैं आपका परिवार की तरह ख्याल रखूंगा, आपके सपने मेरे होंगे; मुझे आपके सपने पूरे करने की शक्ति दीजिए. मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं. लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है. आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, AAP-दा भी देखी. अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रीदेवी की इस हिट फिल्म का पाकिस्तान में हुआ था रीमेक, कहानी छोड़िए टाइटल ट्रैक भी था फुल कॉपी पेस्ट
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
कनाडा में काम आया इंडियन मां का जुगाड़, -14 डिग्री तापमान में कपल ने खाए गरमा-गरम पराठे, जानना है कैसे? तो जरूर देखें Video
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
NITI Aayog ने निकाली इंटर्नशिप, अंडरग्रेजुएट छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए शानदार मौका, हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच करें अप्लाई
February 26, 2025 | by Deshvidesh News