FMGE स्कोरकार्ड 2024 कब होगा जारी, देरी ने बढ़ाई 13,149 क्वालिफायड उम्मीदवारों की चिंता, बोले…अब क्या करें
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

When will FMGE Scorecard 2024 Released: चीन, रूसिया, यूक्रेन आदि देशों से एमबीबीएस डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवारों को अपने देश में डॉक्टरी करने के लिए एफएमजीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (FMGE 2024) परीक्षा को पास करना होता है. एफएमजीई 2024 परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी को किया गया था, जिसका रिजल्ट 19 जनवरी को जारी किया गया. वहीं एफएमजीई 2024 स्कोरकार्ड (FMGE 2024 Score Card) 27 जनवरी को जारी किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे जारी नहीं किया है.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Download Link
एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट के जारी होने के चार हफ्ते बाद एफएमजीई 2024 स्कोरकार्ड जारी किया जाता है. इस हिसाब से स्कोरकार्ड अब तक जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन जारी नहीं हुआ. एफएमजीई 2024 स्कोरकार्ड रिलीज में हो रही देरी ने परीक्षा पास कर चुके 13,149 उम्मीदवारों को चिंता में डाल दिया है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब वे क्या करें?, आखिर एफएमजीई स्कोरकार्ड कब जारी होगा?
एफएमजीई 2024 परीक्षा में शामिल हुए 44,390 उम्मीदवारों में से कुल 13,149 उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. बोर्ड ने कहा कि पहचान और क्रेडेंशियल सत्यापन के बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को एफएमजीई पास प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. इस सर्टिफिकेट के प्राप्त होने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस डिग्री हासिल करने वाला व्यक्ति भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर सकेगा. एफएमजीई 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को 300 में से कुल 150 अंक लाने होते हैं.
JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने इस जगह के एग्जाम सेंटर को दिया बदल
एनबीईएमएस जल्द ही एफएमजीई 2024 स्कोरकार्ड को जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
FMGE स्कोर कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download FMGE score card 2024?)
-
सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.
-
होमपेज पर एफएमजीई दिसंबर स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
-
अब एफएमजीई यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें.
-
ऐसा करते ही एफएमजीई 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
इस स्कोरकार्ड में पूरी जानकारी होगी.
-
अब इस स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के साथ पूरा होगा महाकुंभ का कल्पवास
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Bihar Politics: बिहार में NDA की A टीम तैयार, कैबिनेट विस्तार से सबसे बड़े चुनावी मुद्दे की निकाली काट, समझें समीकरण
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
हर बेटी पापा की परी नहीं होती… घर चलाने के लिए रिक्शा चलाती है ये लड़की, Video देख यूजर्स बोले- बहन को दिल से सैल्यूट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News