पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं राखी सावंत! इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी ?
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे कंट्रोवर्शियल हस्तियों में से एक राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में हैं. दो असफल शादियों के बाद ऐसी खबरें थीं कि राखी प्यार को एक और मौका देने की प्लानिंग बना रही थीं. कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी एक्टर-प्रोड्यूसर डोडी खान ने उन्हें प्रपोज किया था. अब राखी ने पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में डोडी के साथ शादी की अफवाहों पर आखिरकार सफाई दी है.
राखी सावंत ने खुलासा किया कि वह फिलहाल पाकिस्तान के लाहौर में हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि वह डोडी खान के शादी के प्रपोजल पर विचार करेंगी और पाकिस्तान की बहू बनने के बारे में सोच रही हैं. राखी सावंत ने कहा, “जी, बिल्कुल सही है. मैं पाकिस्तान, लाहौर आई हूं. हनिया (हनिया आमिर) वहां की सुपरस्टार हैं, हमलोग का कुछ काम है उसके लिए मैं यहां हूं. जब पाकिस्तान में लोगों ने देखा कि मैं वहां पहुंच गई हूं तो डोडी जी तो मेरे काफी टाइम से दोस्त हैं तो उन्हें शादी का प्रपोजल रखा, शादी का ऑफर रखा तो मुझे उनका ऑफर बहुत अच्छा लगा. अभी मैं सोच रही हूं शादी के लिए कि पाकिस्तान की बहू बन जाऊं. अभी मैं सोच रही हूं.”
बता दें डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया था. इस क्लिप में डोडी ने राखी से यह पूछकर सबको चौंका दिया, “बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई? लव यू.” इसी वीडियो के बाद से राखी की तीसरी शादी की चर्चा शुरू हो गई. खैर राखी ने कन्फर्म कर दिया है कि प्रपोजल तो असली था लेकिन इस पर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
विवियन डिसेना और कलर्स के बीच बस इस बात को लेकर रहता है झगड़ा, लाडले के टैग पर एक्टर ने दिया ये जवाब
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया ऐलान, जानें किसे-किसे मिला अवॉर्ड
January 25, 2025 | by Deshvidesh News