छोटे बच्चे ने देशभक्ति गाने पर किया ऐसा डांस, भर दिया लोगों के मन में जोश, सलमान की तरह स्टेप्स देख लोग बोले- क्या जज्बा है
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर आए दिन स्कूल से टीचर्स और छात्र के मनोरंजन के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. अब एक सरकारी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए हुए एक कार्यक्रम में एक बच्चे ने देशभक्ति गाने पर जमकर डांस किया और समारोह में शामिल सभी छात्र और टीचर्स का खूब मनोरंजन किया. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के सागर नगर के एक गांव रहली में यह कार्यक्रम हुआ था जहां इस बच्चे ने अपने देशभक्ति डांस से सभी के अंदर जोश भर दिया. इस वीडियो पर लोग अब इस बच्चे की डांस प्रतिभा पर लाइक कर उसे सलाम ठोक रहे हैं.
देशभक्ति गाने पर छात्र का जज्बे भरा डांस
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन स्टारर देश भक्ति फिल्म हिंदुस्तान की कसम का देशभक्ति सॉन्ग ‘जलवा तेरा जलवा’ पर इस बच्चे ने स्कूल ड्रेस में शानदार डांस मूव्स किए हैं. वहीं, समारोह में मौजूद गेस्ट और टीचर ने भी बच्चे की प्रतिभा को खूब सराहा और जमकर तालियां बजाई. गेस्ट की चेयर से उठकर एक माननीय ने बच्चे की सिर पर 100 रुपये वार कर उसे दिए. अब इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, बेहद खुश हो रहा है और उसमें देशभक्ति की भावना जाग रही है. अब इस वीडियो में बच्चे का डांस देख लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए देखते हैं.
छात्र के डांस पर लोगों ने ठोका सलाम
छात्र के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘बार-बार देखने के बाद भी मन नहीं भर रहा है, क्यूट लड्डू’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘इस बच्चे ने तो मेरा दिल जीत लिया है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘बहुत शानदार परफॉर्मेंस मैं इसका दिल से आभार व्यक्त करता हूं’. चौथा यूजर लिखता है, ‘आपकी तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं’. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने कमेंट बॉक्स में जय हिंद का नारा लगाया है और कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो लिख रहे है कि उन्होंने इस वीडियो को कई बार देख लिया, लेकिन मन अभी तक नहीं भरा है. बता दें, इस वीडियो पर 9 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
खांसी से छुटकारा पाने के लिए यूं बनाएं नेचुरल चीजों काढ़ा, सर्दी से बंद नाक और गले की दिक्कत से दिलाएगा राहत
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
FBI के नए डायरेक्टर काश पटेल को बॉलीवुड स्टाइल में मिली बधाई, देखें VIDEO
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Hug Day 2025: आज मनाया जा रहा है Hug Day यानी गले लगने का दिन, भेजिए किसी खास को यह प्यारभरे विशेज
February 12, 2025 | by Deshvidesh News