एल्विश यादव पर गाजियाबाद में केस दर्ज, जानिए क्या है धमकी देने वाला पूरा मामला
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

बिगबॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज (Case File Against Elvish Yadav) किया गया है. एल्विश पर ये मुकदमा नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने के आरोप में दर्ज हुआ है. PFA से जुड़े गवाह सौरभ गुप्ता ने यूट्यूबर के खिलाफ अदालत में गुहार लगाई थी. जिसके बाद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम में उन पर केस दर्ज किया गया है. एल्विश पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
एल्विश यादव पर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा
एल्विश यादव पर धमकी देने का आरोप लगा है. एल्विश और उनके साथियों पर PFA से जुड़े सौरभ गुप्ता, जो कि रेव पार्टी केस में गवाह भी हैं, उनकी रेकी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद से ही, एल्विश यादव और उसके साथी उन्हें और उनके भाई को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं. इसकी वजह से उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी कुछ महीने पहले ही बंद कर दिया था.
एल्विश यादव पर क्या है आरोप?
बता दें कि गाजियाबाद न्यायालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया था.अपर सिविल जज गाजियाबाद ने मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के सौरव गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर ये आदेश दिया था. PFA मैनेजर सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके लोगों से अपनी जान को ख़तरा बताया है. सौरभ गुप्ता ने इससे पहले नोएडा के थाना 49 में एल्विश यादव और सपेरों के ख़िलाफ़ ज़हर तस्करी करने और पार्टी में नशे के प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. फ़िलहाल एल्विश यादव ज़मानत पर बाहर हैं.
एल्विश का धमकी भरा वीडियो
आरोप है कि एल्विश ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी कर सौरभ गुप्ता को घर से उठा लेने और जान से मारने की धमकी दी थी.उन्होंने इसकी लिखित शिकायत गाजियाबाद के नंदग्राम थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘अब बंगाल की बारी…’ : दिल्ली में बीजेपी की जीत पर शुभेंदु अधिकारी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन… सोनू निगम ने सुनाई लाइव परफॉर्मेंस की आपबीती
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
इन 4 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन
February 22, 2025 | by Deshvidesh News