बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग ‘भाजपा दिल्ली में’ किया जारी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते नया कैंपेन सॉन्ग ‘भाजपा दिल्ली में’ रिलीज किया है. इस सॉन्ग में बीजेपी द्वारा अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों का जिक्र किया गया है. गाने में बताया गया है कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो दिल्लीवासियों को इससे क्या लाभ मिलेगा और कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर इस कैंपेन सॉन्ग को पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, “भाजपा दिल में, दिल में, भाजपा दिल्ली में…”
भाजपा दिल में, दिल में
भाजपा दिल्ली में…#दिल्ली_के_दिल_में_भाजपा pic.twitter.com/SqkGkrroHU— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
बता दें कि बीजेपी द्वारा आज दिल्ली में 40 से ज्यादा जनसभाओं का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही आज गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं और रैलियां करेंगे. अमित शाह आज दो रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ भी दो जनसभाएं करेंगे.
कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने जारी किया था कैंपेन सॉन्ग
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने एक कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. इस गाने का टाइटल ‘जो राम को लेकर आए, उनका राज होगा’ दिल्ली में था. इस गाने में दिल्लीवासियों की परेशानियों को उजागर किया गया था, जैसे कि प्रदूषण, पीने के पानी की समस्या और गंदी होती जा रही यमुना आदि के बारे में बात की गई थी.
आप ने भी जारी किया था कैंपेन सॉन्ग
आम आदमी पार्टी ने भी फिर लाएंगे केजरीवाल के टाइटल से चुनावों के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. 3.29 मिनट के इस गाने में आप के कार्यकाल के दौरान उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है तथा इसे मतदाताओं के साथ जुड़ाव स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. साथ ही यह शासन में निरंतरता पर जोर देता है.
5 फरवरी को होगी वोटिंग
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को नतीजें आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेट और कमर का मोटापा बढ़ने से हैं परेशान, तो आजमाएं ये कारगर जापानी ट्रिक्स, पेट होने लगेगा अंदर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
कम उम्र में सफेद होने लगे हैं बाल तो इन 5 चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे White Hair
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं ‘साध्वी’ पर क्यों छिड़ी बहस, आस्था पर उठ रहे सवाल
January 14, 2025 | by Deshvidesh News