Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा : राष्ट्रपति ट्रंप 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा : राष्ट्रपति ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में अमेरिका के दौरा कर सकते हैं, पीटीआई ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के हवाले से यह दावा किया है. राष्‍ट्रपति ट्रंप के दूसरी बात अमेरिका की सत्‍ता हासिल करने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से यह बात कही. पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप के रिश्‍ते काफी अच्‍छे रहे हैं. राष्‍ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में ये कई वैश्विक मंचों पर नजर भी आया था.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में मीडिया को बताया, ‘आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई. वह अगले महीने, संभवतः फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं. हमारे भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.’ राष्ट्रपति सुबह पीएम मोदी के साथ हुई फोन कॉल पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. 

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘(मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान) सभी विषयों पर चर्चा हुई.’ राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी. ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध हैं. दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था. नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे.

पीएम मोदी-राष्‍ट्रपति में क्‍या हुई बात

पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ‘विश्वसनीय’ साझेदारी की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें मुख्य लक्ष्य व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने पर होगा. दोनों नेताओं ने सोमवार को फोन पर बातचीत की. मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार मोदी और ट्रंप ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन के हालात सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इसमें कहा गया कि दोनों नेता शीघ्र ही मुलाकात करने पर सहमत हुए.  प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई, उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैंण्‍ हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’

ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की हुई बात, विश्वसनीय साझेदारी की जताई इच्छा

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp