Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

काला जठेड़ी की जान को तिहाड़ में खतरा! लेडी डॉन बीवी जानिए क्यों है बेचैन? 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

काला जठेड़ी की जान को तिहाड़ में खतरा! लेडी डॉन बीवी जानिए क्यों है बेचैन?

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मैडम मिंज ने तिहाड़ के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट के खिलाफ प्रशासन को शिकायत की है. दरअसल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर 1 में अनुराधा चौधरी का पति और कुख्यात गैंगस्टर सन्दीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jathedi ) बंद है. जिसकी जान को खतरा बताया जा रहा है. अनुराधा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि जेल में उसके पति सन्दीप उर्फ काला जठेड़ी के ऊपर हमला किया गया.

जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप

इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जेल के एक अधिकारी पर सन्दीप उर्फ काला जठेड़ी पर हरियाणा की एक जमीन बिकवाने का ऑफर दिया गया. जेल एक अधिकारी ने अपने स्वार्थ के लिए सन्दीप का इस्तेमाल किया और उसे मोबाइल फोन तक मुहैया कराया गया. जेल प्रशासन के एक अधिकारी पर कई आरोप लगाए है. आरोप में ये भी बताया गया कि कैसे जेल के अंदर से जमीन खरीद फरोख्त का धंधा चलाया जा रहा है.

जेल प्रशासन आरोपों पर क्या बोला

अनुराधा ने ये शिकायत सन्दीप की सुरक्षा सुनिश्चित करने तिहाड़ प्रशासन को शिकायत दी है. अनुराधा चौधरी के आरोपों पर तिहाड प्रशासन सूत्रों का कहना है कि कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. जेल में सर्च ऑपरेशन चलाकर काला जठेड़ी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.  जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंच गया इसकी जांच की जा रही है.

जठेड़ी को कैसे मिला फोन, जांच जारी

संदीप उर्फ काला जठेड़ी को मोबाइल फोन जेल के किस स्टाफ ने मुहैया करवाया इसकी भी इंक्वायरी शुरु कर दी गई है. काला जठेड़ी पर जेल में कोई हमला नही हुआ है और अनुराधा चौधरी के आरोपों को तिहाड प्रशासन गलत बात रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल आखिर कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेश बिश्नोई का सबसे खास दोस्त संदीप उर्फ काला जठेड़ी के पास आखिर मोबाइल फोन किस की शह से पहुँचा  और क्या जेल से मोबाइल फोन के जरिये अपना गैंग ऑपरेटर कर रहा था काला जठेड़ी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp