क्या बजट में NPS Vatsalya पर Tax बेनिफिट की घोषणा कर सकती है सरकार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Budget 2025: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने नाबालिगों को ध्यान में रखते हुए साल 2024 में एक नई स्कीम NPS वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च की थी. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) NPS की देखरेख करता है. केंद्रीय बजट 2024-25 में शुरू की गई इस योजना का मकसद माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए जल्दी बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
माना जा रहा है कि सरकार आगामी बजट में कुछ ऐसे ऐलान कर सकती है, जिससे सरकारी बचत योजनाओं में लोगों की दिलचस्पी बढ़े और उनमें ज्यादा निवेश हो. NPS वात्सल्य सरकार की एक पहल है जिसका मकसद माता-पिता को अपने बच्चों की वित्तीय सुरक्षा की योजना बनाने में मदद करना है. हालांकि, इस नई योजना के तहत निवेश पर टैक्स बेनिफिट को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है.
क्या NPS वात्सल्य पर सरकारी दे सकती है राहत?
दरअसल सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए किसी टैक्स बेनिफिट की घोषणा नहीं की है. ऐसे में क्या बजट 2025 में माता-पिता को NPS वात्सल्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से किसी टैक्स बेनिफिट की घोषणा की उम्मीद की जा सकती है? इस बारे में Economic Times ने कुछ एक्सपर्ट्स से बात की. चलिए जानते हैं कि बजट 2025 में NPS वात्सल्य में टैक्स बेनिफिट की घोषणा को लेकर उनकी क्या राय है.
टैक्स और कंसल्टिंग फर्म AKM Global के टैक्स मार्केट्स के हेड येशू सहगल (Yeeshu Sehgal) ने कहा, “18 साल से कम उम्र के बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई इस योजना में टैक्स बेनिफिट को लेकर इस बजट में क्लियरिटी मिलने की उम्मीद है. बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पहले से ही मौजूद है लेकिन NPS वात्सल्य स्कीम जेंडर स्पेसिफिक नहीं है, इसलिए यह स्कीम पेरेंट्स को ज्यादा आकर्षक लग सकती है. इसके अलावा, इस स्कीम में अनाथ बच्चों के कानूनी अभिभावक उनकी ओर से निवेश कर सकते हैं. कुछ टैक्स बेनिफिट इस योजना में माता-पिता को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.”
बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (BCAS) के सेक्रेटरी किंजल भूटा (Kinjal Bhuta) ने कहा, ” NPS वात्सल्य 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों के लिए एक पेंशन स्कीम है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया. वर्तमान में, NPS वात्सल्य में निवेश के लिए सेक्शन 80CCD के तहत कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है क्योंकि यह योजना 2024 में जुलाई महीने में बजट के बाद पेश की गई थी. ऐसे में उम्मीद है कि इस नई योजना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार माता-पिता को टैक्स बेनिफिट देने पर विचार कर सकती है. जैसे PPF में निवेश के लिए सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट दिया जाता है. इसमें माता-पिता नाबालिग के खाते (minor’s account) में किए गए निवेश की कटौती का दावा कर सकते हैं.”
नांगिया एंडरसन एलएलपी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, योगेश काले (Yogesh Kale) ने कहा,”NPS वात्सल्य स्कीम भारत में नाबालिगों के लिए एक पेंशन स्कीम है जो माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की इजाजत देती है. इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने 2024 के केंद्रीय बजट में की थी. मौजूदा समय में, NPS वात्सल्य में किए गए निवेश के लिए टैक्स डिडक्शन की इजाजत नहीं है. यदि सरकार केंद्रीय बजट 2025 में इस तरह के निवेश पर टैक्स बेनिफिट की इजाजत देने पर विचार करती है, तो बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई सरकार की इस पहल को और बढ़ावा मिलेगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले भगवान की शरण में BJP,AAP, Congress उम्मीदवार
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
मार्च में स्नो फॉल का उठाना है आनंद, उत्तराखंड की इन 2 जगहों का बना लीजिए प्लान
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ: DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने को कहा
January 26, 2025 | by Deshvidesh News