दादी-पोते की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख दिल हार बैठी पब्लिक
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Dadi Ke Dance Ka Viral Video: रील के इस जमाने में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते है, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ थिरकने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग सी दादी अपने पोते के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘अंगारों’ गाने पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. दादी पोते की इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर ऐसी महफिल जमाई की लोग अपना दिल हार बैठे.
दादी-पोते का डांस (grandmother and grandson adorable dance)
वीडियो में दादी के एक्सप्रेशन और कमाल के मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. आलम ये है कि, लोग उनके जोश और डांस की तारीफें करते नही थक रहे हैं. दिन बना देने वाले इस वीडियो में दादी मां ‘पुष्पा 2’ के सिग्नेचर स्टेप्स को हूबहू करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका अंदाज वाकई कातिलाना है. इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @sanket_dawalkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
यहां देखें वीडियो
दीवानी हुई पब्लिक (grandmother dance viral)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘मेरी श्रीवल्ली के साथ’ साथ ही हैशटैग ‘आज्जी’ भी लिखा हुआ है. वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘मां कितनी शानदार हैं आप, दादी मां हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सच में कितनी क्यूट हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी अज्जी आप तो छा गए.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘वाह..उनके क्यूटनेस और मूव्स भी कमाल के हैं.’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘दादी रॉक और सभी लोग शॉक्ड रह गए हैं.’
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब शाहरुख खान ने सलमान खान का फिल्म से कटवाया था पत्ता, राकेश रोशन को इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए यूं मनाया
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर, बॉलीवुड एक्टर ने की भविष्यवाणी, कहा- दो लोगों के अलावा बाकी सारे कंटेस्टेंट फेल
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
UPSC CDS I Result 2024: रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों में किया टॉप, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
January 10, 2025 | by Deshvidesh News