Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

मम्मी को पापा मार रहे हैं, अंकल उन्हें बचा लिजिए… : जब बिलखते हुए पुलिस चौकी पहुंचे दो बच्चे 

January 2, 2025 | by

मम्मी को पापा मार रहे हैं, अंकल उन्हें बचा लिजिए… : जब बिलखते हुए पुलिस चौकी पहुंचे दो बच्चे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार शाम 3 और 5 साल के दो मासूम बच्चे रोते बिलखते थाना लिसाड़ी गेट की पिल्लोखड़ी पुलिस चौकी में पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस वालों से कहा कि जल्दी से चल कर उनके पिता को पकड़ लें, क्योंकि उनका पिता उनकी मां की पिटाई कर रहा था. बच्चों की मासूमियत पर पुलिस वालों को भी दया आई और उन्होंने बच्चों को टॉफी बिस्किट दिलाकर शांत किया और पूरी बात पूछी.

बच्चों ने बताया कि वो श्याम नगर में रहने वाले एजाज के बेटे हैं, उनकी मां का नाम निशा है, बच्चों ने बताया कि उनके मम्मी पापा अक्सर झगड़ा करते हैं और मम्मी चिल्लाती हैं तो पापा गुस्से में मम्मी की पिटाई करते हैं. बच्चों ने बताया कि इस वक्त भी पापा मम्मी को पीट रहे हैं, इसलिए वो पुलिस अंकल को बुलाने आए हैं, कि जल्दी से घर चल कर मम्मी को पिटने से बचा लो.

पिल्लोखड़ी चौकी इंचार्ज राहुल  यादव ने बताया कि उन्होंने मामले की सच्चाई पता करने और बच्चों को सकुशल घर छोड़ने के लिए दो सिपाहीयों को भेजा. सिपाहियों ने बच्चों के माता पिता एजाज और निशा से पूछताछ की. साथ ही पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई तो पता चला कि एजाज और निशा में अक्सर झगड़ा हो जाता है, कभी कभार एजाज निशा को पीट भी देता है, जब बात बढ़ जाती है तो निशा अपने पति एजाज को पुलिस बुलाने की धमकी देती है.

निशा ने अपने बच्चों को ये बात बताई हुई थी कि जब भी उनके पापा ज्यादा मारपीट करें तो पुलिस वाले ही उसे यानी एजाज को रोक सकते हैं. मंगलवार को भी जब एजाज और निशा में झगड़ा हुआ तो दोनों बच्चे घर के बाहर खड़े होकर रोने लगे, पड़ोसियों को सारी बात समझ आ रही थी. लेकिन रोज की बात समझकर कोई पड़ोसी एजाज को रोकने समझाने नहीं आया.

निशा और एजाज में झगड़ा बढ़ा तो एजाज ने पहले की तरह निशा की पिटाई कर दी. अपनी मां को पिटता देख बच्चों की समझ में आया कि कोई पड़ोसी तो उनके पिता को रोक नहीं पाएगा और पुलिस वाले ही उनके पिता को रोक सकते हैं. इसलिए दोनों मासूम बच्चे रोते बिलखते नजदीक की पुलिस चौकी पर पहुंच गए. जांच के लिए गए सिपाहियों ने निशा और एजाज दोनों को समझाया और एजाज को चेतावनी भी दी कि यदि दुबारा शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp