Republic Day 2025: Google ने खास डूडल के साथ मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

India Republic Day 2025 Google Doodle: आज (26 जनवरी 2025) भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (India 76th Republic Day) मना रहा है, जो देश के गौरव, एकता और विविधता से भरे सांस्कृतिक विरासत की अनूठी झलक दिखाता है. देशभर में लोग इस दिवस को उत्सव की तरह मना रहे हैं तो सर्च इंजिन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता था. इस खास दिन को गूगल (Google) भी अपने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. देखा जा सकता है कि, गूगल ने देश की विविधता का जश्न मनाने के लिए वन्यजीव-थीम (Wildlife-Themed Illustration) वाला डूडल (Doodle) समर्पित किया है.
रोहन दहोत्रे ने डिजाइन किया डूडल (google doodle on republic day)
जानकारी के लिए बता दें कि, इस डूडल को पुणे स्थित गेस्ट आर्टिस्ट रोहन दहोत्रे (Rohan Dahotre) ने डिजाइन किया है, जिसमें परेड के प्रतिनिधित्व के माध्यम से गणतंत्र दिवस की भावना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है. इस डूडल में भारत की विविधता के प्रतीक पारंपरिक पोशाक में जानवरों को दिखाया गया है. देखा जा सकता है कि, डूडल में भारत की समृद्ध बायोडायवर्सिटी (India rich biodiversity- जैव विविधता ) को दिखाया गया है. इस गूगल डूडल में उत्तर के बर्फीले हिमालय से लेकर दक्षिण में पश्चिमी घाट के हरे-भरे वर्षावन तक शामिल हैं.
पारंपरिक पोशाक पहने हिम तेंदुआ (google doodle republic day india)
डूडल में लद्दाख क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक पहने एक हिम तेंदुए को दिखाया गया है. देखा जा सकता है कि, इस गूगल डूडल में संगीत वाद्ययंत्र पकड़े एक बाघ को दो पैरों पर खड़ा दिखाया गया है. इसके साथ ही उड़ता हुआ भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर और औपचारिक छड़ी लिए हुए पारंपरिक पोशाक पहने एक मृग भी शामिल है. गूगल की वेबसाइट पर डूडल के बारे में जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संभल में हिंदुओं को वापस मिली जमीन, 1978 के दंगों में परिवारों को भगाया गया था
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में ये हस्तियां कर रही शिरकत
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
12 लाख रुपये तक कमाने वालों पर कोई इनकम टैक्स नहीं, बजट में बड़ा ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
February 1, 2025 | by Deshvidesh News