महाराष्ट्र : जीजा ने ही दोस्तों के साथ मिलकर साली का किया गैंगरेप, 31 घंटे तक बनाए रखा बंधक
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, 18 वर्षीय एक महिला के साथ उसके जीजा और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक रेप किया. पुलिस ने बताया कि महिला के लिए जेल में बंद अपने पति की जमानत के लिए गारंटर का इंतजाम करने के बहाने यह काम किया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले को पुलिस गंभीरता से देख रही है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 23 जनवरी को शाम 5 बजे के बीच शहर के पंचवटी इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि 31 घंटे तक चली इस दरिंदगी के दौरान आरोपियों ने उसकी पिटाई भी की, जिससे वह कई बार बेहोश हो गई, लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से भागने में सफल रही.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में दो और लोगों के शामिल होने का संदेह है. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसकी शादी कुछ महीने पहले हुई थी और चूंकि वह उस समय नाबालिग थी, इसलिए उसके परिवार के सदस्यों ने उसके पति के खिलाफ मुंबई के अंधेरी के MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और वह फिलहाल मुंबई की जेल में है. हाल ही में उसके जीजा ने गारंटर बनने के लिए महिला को नासिक बुलाया, जहां वह रहता है. इशके बाद अपने दोस्तों के साथ गैंग रेप किया.
कैसे हुई घटना?
पूरी कहानी ये है कि बुधवार सुबह महिला करीब 8.30 बजे नासिक पहुंची. उसके जीजा और अन्य आरोपी उसे उसके पति के गारंटर से मिलने के बहाने पंचवटी इलाके में खुले मैदान में ले गए. महिला ने बताया कि जीजा ने खाने का ऑफर दिया, फिर महिला ने मना कर दिया. उसके बाद जीजा ने पेड़ से बांध दिया. शिकायत में कहा गया है कि दोपहर करीब 1.30 बजे उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया, जिससे वह बेहोश हो गई. महिला ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे जब उसे होश आया तो उसे बात करने और चलने में दिक्कत हो रही थी.
पूरी कहानी समझिए
महिला ने बताया कि जीजा के चंगुल से भागने की कोशिश की मगर आरोपियों ने फिर पकड़ लिया और फिर पीटा. लगभग 5 बजे तक ये सिलसिला जारी रहा. महिला ने अपनी शिकायत में उसने यह भी कहा कि जब तीनों शराब पी रहे थे, तो महिला ने उनसे कहा कि वह शौच के लिए जाना चाहती है. जीजा ने महिला को शौच के लिए जाने दिया. हालांकि, उसके साथ एक शख्स भी गया, मगर महिला धक्का देकर भाग गई. फिर पूरी कहानी पुलिस को बताई.
अपराधियों पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि गैंग रेप में जीजा के अलावा 2 और अपराधी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि एक शख्स की उम्र करीब 30 वर्ष है और दूसरा अज्ञात है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70 (1) (सामूहिक बलात्कार), 64 (बलात्कार), 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना), 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 3 (5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अखिलेश Vs योगी: ‘महाजाम’ पर सियासी क्लेश, प्रशासन कितना तैयार?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
60% डिस्काउंट में पहले नहीं मिले होंगे गैस स्टोव, आज ही कर दें ऑर्डर
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
जानिए कब है षटतिला एकादशी,मां तुलसी के इन मंत्रों के जाप से मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान
January 22, 2025 | by Deshvidesh News