सच में घायल थे सैफ या कर रहे थे एक्टिंग? उठे सवाल तो ऑटो वाले ने आखिर बता ही दिया सच, कहा- वो उस दिन…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोटों की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे. इस पर अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वारदात की रात सैफ एक्टिंग नहीं कर रहे थे. संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की हालत को लेकर शक किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही अभिनेता का इतना फिट रहना, कमाल है ना?” मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था.
ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, “जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था”. भजन सिंह से जब पूछा गया कि आपने जिस हालत में सैफ को देखा था क्या पांच दिनों में इतना फिट होना मुमकिन है? इस पर उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अच्छे हैं और बेहतरीन सर्जन हैं. इस बात का जवाब मेरे या किसी से भी बेहतर वही बता सकते हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग नहीं कर रहे थे”.
राणा ने कहा कि वारदात की रात रिक्शे में तीन लोग सवार थे. सैफ के साथ एक छोटा बच्चा तथा एक और शख्स था. उन्हें जब मैंने देखा तो देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि सैफ अली खान नाटक कर रहे थे. जख्म ताजा था. वह खून से लथपथ थे. उन्हें उस हालत में देखकर मैं खुद डर गया था और सोच रहा था कि जल्द से जल्द यहां से चला जाऊं, मैं घबरा गया था. भजन सिंह ने कहा, “मैं रिक्शा चलाने का काम करता हूं. मुझे सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये की मदद की. सैफ अली खान ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, लेकिन मैं किसी से मांगने नहीं जाता हूं. अगर कोई देता है तो उसे ले लेता हूं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रेग्नेंसी से पहले जहरीली हवा में सांस लेना बच्चे के लिए खतरनाक, हो सकता है मोटापे का शिकार, स्टडी में हुआ खुलासा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Deva Trailer: सिंघम की विरासत खत्म करने आया देवा, शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर देख कहेंगे- बंदे में है दम
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी: किन्नर अखाड़े की लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News